AMIT LEKH

Post: ग्रामीण किसान समिति बैठवलिया केंद्र परिसर में जल जमाव, आवागमन हुआ मुश्किल

ग्रामीण किसान समिति बैठवलिया केंद्र परिसर में जल जमाव, आवागमन हुआ मुश्किल

महराजगंज से जिला ब्यूरो तैयब अली चिश्ती की रिपोर्ट :

 

न्यूज़ डेस्क, जनपद महराजगंज 

तैयब अली चिश्ती

– अमिट लेख

महराजगंज, (ए.एल.न्यूज़)। जनपद के विकास खण्ड निचलौल अंतर्गत ग्रामीण किसान समिति बैठवलिया में लागातार 36 घण्टों से हो रही भारी बारिश के चलते।

फोटो : तैयब अली चिश्ती

बैठवलिया किसान समिति केंद्र परिसर में जल जमाव के चलते किसानों की तो बात दूर कर्मचारियों का आना-जाना भी मुश्किल हो गया है। पूरे परिसर में घुटने भर तक पानी लगा हुआ है। उक्त समस्या कोई नई नहीं है हर वर्ष बरसात में इस तरह का दृश्य देखने को मिलता है, किंतु विभागीय आला अधिकारियों को अपने मातहतों की दुश्वारियों से कोई लेना-देना नहीं है। किसान केंद्र पर तैनात कर्मचारियों द्वारा अधिकारियों को समस्या से अवगत करा दिया गया है। वर्षों से चली आ रही इस समस्या पर आलाधिकारियों द्वारा किसान केंद्र तक जाने वाले मार्ग को ना ही ऊंचा किया गया और ना ही जल निकासी का कोई इंतजाम किया गया । केन्द्र पर कर्मचारी भी तैनात है जिनके लिए ड्यूटी पर पहुंचना काफी मुश्किल है किंतु इन कर्मचारियों की समस्या भी कोई सुनने वाला नहीं है।

किसान समिति परिसर हुआ जलमग्न

इस संबंध में ग्रामीणों से पूछे जाने पर हिरदेश जायसवाल, अंकित पांडे, अरुण मद्धेशिया,bजितेंद्र मद्धेशिया, सरवन गुप्ता, जितेंद्र सिंह, दीपू सिंह, गौतम राजभर, रवि शर्मा, इंद्रजीत मद्धेशिया, अखिलेश मद्धेशिया, रोहन राजभर, आशीष पांडे, जमुना पाल, अनिल पाल, दीपक पाल, श्याम मोदनवाल, आदित्य विश्वकर्मा, ओम मद्धेशिया, मनीष मद्धेशिया, सतीश राजभर, राजेश, अरुण,ने कहा कि जिम्मेदा मौन हैं कोई ध्यान नही दे रहा है कि उंचा करा सके अथवा जल निकासी की व्यवस्था कर सकें। रही बात जिन कर्मचारियों की ड्यूटी है उन्हें चाहे कोई भी समस्या हो ड्यूटी पर तो आना ही होगा।

Comments are closed.

Recent Post