विशेष ब्यूरो बिहार दिवाकर पाण्डेय कि रिपोर्ट :’
न्यूज़ डेस्क, राजधानी पटना
दिवाकर पाण्डेय
– अमिट लेख
पटना, (ए.एल.न्यूज़)। छपरा में नशाबंदी के खिलाफ लगातार पुलिस एक्शन में है। सारण एसपी डॉ. कुमार आशीष ने बड़ी कार्रवाई की है।
सोनपुर पुलिस ने शाहपुर पहलेजा दियारा में केटामाइन नामक केमिकल के बड़े जखीरे को जब्त किया है। फॉरेंसिक और एनसीबी की टीमें भी बुलाई गई है। आलाधिकारी मौके पर मौजूद है। थाना प्रभारी राज नन्दन ने केटामाइन (कीटामीन) मिलने की पुष्टि की है। केटामाइन ड्रग्स को विटामिन के, सुपर के, स्पेशल के, ग्रीन और के जैसे नामों से भी जाना जाता है। ये टैबलेट और पाउडर के रूप में मिलता है। इसका ज्यादा इस्तेमाल इंसान को मार भी सकता है। बता दें केटामाइन (कीटामीन) एक एनेस्थेटिक है। इसका उपयोग सर्जरी से पहले और उसके दौरान नींद लाने के लिए किया जाता है।