AMIT LEKH

Post: गांधी जयंती पर स्वच्छता का विधायक ने स्वच्छता का संदेश दिया और बच्चों के बीच मिठाइयां बांटी

गांधी जयंती पर स्वच्छता का विधायक ने स्वच्छता का संदेश दिया और बच्चों के बीच मिठाइयां बांटी

जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :

दरअसल सदर विधायक राम सिंह बालिका आदिवासी आवासीय विद्यालय कदमहवा में पहुंचे और वहां झाड़ू लगाकर विद्यालय परिसर की साफ सफाई में हाथ बंटाया

न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला 

नसीम खान “क्या”

– अमिट लेख

बगहा, (ए.एल.न्यूज़)। बगहा से महात्मा गाँधी औऱ लालबहादुर शास्त्री की जयंती पर एक बेहद खूबसूरत तस्वीर सामने आई है जहां विधायक द्वारा झाड़ू लगाकर साफ़ सफ़ाई का सन्देश देने की अनूठी पहल की गई है। बगहा सदर भाजपा विधायक ने स्कूली छात्राओं के बीच में खाद्य सामग्री पैकेट का वितरण भी किया है।
दरअसल सदर विधायक राम सिंह बालिका आदिवासी आवासीय विद्यालय कदमहवा में पहुंचे और वहां झाड़ू लगाकर विद्यालय परिसर की साफ सफाई में हाथ बंटाया। फिर छात्राओं के बीच खाद्य सामग्री का वितरण कर उन्होंने मोहन दास करम चंद से महात्मा गांधी औऱ बापू बनने तक के सफ़र व उनके कार्यों की जानकारी दी। यहां बीजेपी विधायक शिक्षक के रूप में बच्चियों क़ो ज्ञान बांटते दिखे। साथ हीं विद्यालय कार्यालय में राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू की तस्वीर नहीं दिखने पर प्रिंसिपल क़ो कड़ी फटकार भी लगाई। उन्होंने कहा की पीएम मोदी जन्मोत्सव सेवा पखवाड़ा के समापन और बापू एवं लालबहादुर शास्त्री की जयंती पर इस कार्यक्रम की अनूठी पहल की गई।

Comments are closed.

Recent Post