AMIT LEKH

Post: ट्रेन के उपर बिजली का तार टूटकर गिरने के कारण पैसेंजर ट्रेन एक घंटे रुकी

ट्रेन के उपर बिजली का तार टूटकर गिरने के कारण पैसेंजर ट्रेन एक घंटे रुकी

जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :

वाल्मीकिनगर और पनियहवा स्टेशन के बीच सालिकपुर से पहले दिल्ली कैंप के पास गोरखपुर जाने वाली पैसेंजर ट्रेन पर अचानक ओवरहेड बिजली का तार गिर गया

न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला 

नसीम खान “क्या”

– अमिट लेख

बगहा, (ए.एल.न्यूज़)। वाल्मीकिनगर और पनियहवा स्टेशन के बीच सालिकपुर से पहले दिल्ली कैंप के पास गोरखपुर जाने वाली पैसेंजर ट्रेन पर अचानक ओवरहेड बिजली का तार गिर गया। जिसके कारण ट्रेन लगभग 1 घंटे तक मौके पर खड़ी रही। हालांकि, किसी प्रकार की जान-माल की हानि की सूचना नहीं है। बताया जा रहा है की गाड़ी संख्या 05457 गोरखपुर के तरफ जा रही थी तभी यह हादसा हुआ। इसके बाद इस गाड़ी के ड्राइवर ने इसकी सूचना रेलवे प्रशासन को दिया। रेलवे प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करते हुए मेंटनेंस टीम को घटनास्थल पर बुलाया, और थोड़ी ही देर में टावर वैगन मौके पर पहुंच गई। आरपीएफ बगहा चौकी प्रभारी इंद्रजीत सिंह ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि इस अवरोध का कारण एक बंदर की अचानक छलांग थी, जिसके कारण ओवरहेड वायर टूट गई और ट्रेन सेवाओं में बाधा उत्पन्न हुई। इस तकनीकी गड़बड़ी के कारण 15706 और 05046 नंबर की दो अन्य ट्रेनों को पनियहवा स्टेशन पर रोका गया। इस घटना के बाद, रेलवे प्रशासन ने नरकटियागंज और कप्तानगंज से टावर वैगन को बुलाया। मेंटनेंस टीम ने जल्द ही टूटी हुई ओवरहेड वायर की मरम्मत का कार्य पूरा किया और ट्रेन का परिचालन दोबारा शुरू कर दिया। इस घटना के कारण यात्री थोड़ी देर के लिए परेशान जरूर हुए, लेकिन रेलवे के त्वरित और प्रभावी कदमों की वजह से स्थिति जल्द ही सामान्य हो गई। घटना के चलते प्रभावित ट्रेनें करीब एक घंटे तक रुकी रहीं, लेकिन जैसे ही मरम्मत का कार्य पूरा हुआ, ट्रेन सेवाएं पुनः सुचारू हो गईं। बतादे कि घटना में कोई बड़ी क्षति नहीं हुई, लेकिन ओवरहेड वायर के गिरने से ट्रेन के अचानक रुक जाने के कारण कुछ समय के लिए यात्रियों में भय और असहजता का माहौल बन गया।

Recent Post