AMIT LEKH

Post: गाँधी जयंती पर एसएसबी 65 वाहिनीं और नगर परिषद बगहा द्वारा स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली

गाँधी जयंती पर एसएसबी 65 वाहिनीं और नगर परिषद बगहा द्वारा स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली

जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :

स्वच्छता श्रमदान अभियान का आयोजन

न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला 

नसीम खान “क्या”

– अमिट लेख

बगहा, (ए.एल.न्यूज़)। बुधवार को राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी की 155 वीं जयंती के विशेष अवसर पर “स्वच्छता ही सेवा अभियान” के तहत 65 वीं वाहिनी बल कार्मिकों और नगर परिषद बगहा के कार्मिकों ने संयुक्त रूप से स्वच्छता जागरूकता रैली और स्वच्छता श्रमदान अभियान का आयोजन किया।

फोटो : नसीम खान “क्या”

सर्वप्रथम दोनों विभागों के अधिकारियों एवं कार्मिकों ने नगर परिषद बगहा से गाँधी चौक, बगहा तक संयुक्त स्वच्छता जागरूकता रैली का आयोजन करते हुए, गाँधी चौक पहुंचकर राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। तदनुपरान्त सभी कर्मिकों ने सयुंक्त स्वच्छता श्रमदान का आयोजन करते हुए गाँधी चौक के इलाके की साफ-सफाई की। इस कार्यक्रम के दौरान श्रीमती पुष्पा देवी (सभापति, नगर परिषद बगहा), श्रीमती रश्मि रंजन (उप सभापति, नगर परिषद बगहा), श्री सरोज कुमार बैठा (कार्यपालक अधिकारी, नगर परिषद बगहा), विद्यार्थीगण, 65 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के बलकर्मी उपस्थित थे।

Recent Post