जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :
स्कूल परिसर की हुई साफ सफाई
न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला
नसीम खान “क्या”
– अमिट लेख
बगहा, (ए.एल.न्यूज़)। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती पर स्कूली बच्चों ने गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
साथ ही इस अवसर पर बहु उद्देश्यीय कार्यक्रमों का आयोजन भी हुआ। बगहा समेत वाल्मीकिनगर में भी ग़ांधी जयंती के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। वाल्मीकिनगर स्थित सनजेवीयर स्कूल के बच्चों ने बापू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर स्कूल परिसर समेत आसपास फैले कचरों की साफ सफाई की। स्कूल एमडी अमरनाथ गुप्ता ने बताया कि माल्यार्पण कार्यक्रम के बाद आयोजित कार्यक्रम के दौरान बापू की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनके स्वतंत्रता संग्राम में दिए गए योगदान को विस्तृत रूप से चित्रण कर बच्चों को बताया गया। छात्रों ने भी इस अवसर पर उनके जीवन पर आधारित कई प्रसंग की बातें कार्यक्रम के दौरान की। इस मौके पर स्कूल के छात्र-छात्राओं के साथ साथ शिक्षक गण भी उपस्थित रहे।