बेतिया से उप संपादक मोहन सिंह का चश्मा :
उत्साह एवं उमंग के साथ साइक्लोथॉन (साइकिल रैली), मानव श्रृंखला बनाकर स्वच्छता शपथ, हस्ताक्षर अभियान, महात्मा गाँधी के चित्र पर माल्यार्पण, स्वच्छता चैंपियन एवं जीविका दीदियों का संवाद, पुरस्कार वितरण समारोह सम्पन्न
न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण
मोहन सिंह
– अमिट लेख
बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्म दिवस के अवसर पर आज जिला पदाधिकारी, दिनेश कुमार राय की अध्यक्षता में स्वच्छ भारत दिवस मनाया गया। इस दौरान स्वच्छ भारत दिवस “स्वच्छता ही सेवा-2024” के शुभ अवसर पर जिले में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत साइक्लोथॉन (साइकिल रैली) से हुई। साइकिल रैली में हजारों की संख्या में जिलास्तरीय अधिकारी, कर्मी सहित स्थानीय नागरिक एवं विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। साइकिल रैली महाराजा स्टेडियम से प्रारंभ हुई जो कविवर नेपाली पथ, जनता सिनेमा चौक, मुहर्रम चौक होते हुए समाहरणालय में आकर समाप्त हुआ। इसके उपरांत जिला पदाधिकारी ने उपस्थित सभी लोगो को स्वच्छता शपथ दिलाया एवं मानव श्रृंखला बनाकर स्वच्छता के प्रति समाज को स्वच्छता संदेश दिया गया। जीविका दीदियों ने स्वच्छ भारत मिशन के लोगो एवं गाँधीजी पर आधारति रंगोली का निर्माण किया गया एवं स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत हस्ताक्षर अभियान का संचालन किया गया।तदनुपरांत समाहरणालय सभागार में महात्मा गाँधी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम अन्तर्गत स्वच्छ भारत मिशन/लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान द्वितीय अंतर्गत संचालित दिनांक- 17.10.2024 से 02.10.2024 तक स्वच्छ ही सेवा-2024 “स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता” के तहत उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रतिभागियों को जिला जल स्वच्छता समिति पश्चिम चंपारण, बेतिया द्वारा सम्मानित किया गया। इस क्रम में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, गौनाहा, शिवजन्म राम, मनोज कुमार पंडित-प्रखण्ड भितहां एवं सूरज कुमार अधिसूचित प्रखण्ड विकास पदाधिकारी नरकटियागंज को स्वच्छता ही सेवा अभियान अंतर्गत बेहतर नेतृत्व में कार्य करने एवं अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई निर्माण में उत्कृष्ट प्रगति हेतु प्रसस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही योगापट्टी प्रखण्ड के डुमरी पंचायत की मुखिया श्रीमती आरती कुमारी, प्रखण्ड बगहा-2 के पंचायत मंगलपुर अवसानी के मुखिया श्रीमती हृदया देवी एवं भितिहरवा पंचायत की मुखिया श्रीमती मुन्नी देवी ने विभिन्न गतिविधियों का आयोजन स्वच्छता ही सेवा अभियान अंतर्गत जन-भागीदारी द्वारा समुदाय को जोड़ कर समुदाय को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। वहीं जमीनी स्तर पर कार्य करने वाले स्वच्छता पर्यवेक्षक गौनाहा प्रखण्ड से बुद्धेश्वर कुमार, राकेश कुमार, मझौलिया प्रखण्ड से राजीव ठाकुर, मैनाटार प्रखंड से सुनील कुमार गिरी, नरकटियागंज प्रखण्ड से राजा कुमार, रामनगर प्रखण्ड से सरिता देवी एवं जगदीश कुमार, पिपरासी प्रखण्ड से अमरुलाह अंसारी, योगापट्टी प्रखण्ड से रामबालक कुमार को स्वच्छता ही सेवा अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य हेतु सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बेहतर सहयोग करने हेतु शिक्षा विभाग से शिक्षिका सुश्री मेरी एडलिन डुमरिया- नरकटियागंज, श्रीमती रानी कुमारी, नरकटियागंज प्रखण्ड से प्रखण्ड समन्वयक रामविनय प्रसाद, प्रखण्ड समन्वयक ठकरा हा राहुल एवं प्रखण्ड परियोजना प्रबंधन (जीविका) ललन कुमार को स्वच्छता ही सेवा -2024 अंतर्गत बेहतरीन कार्य करने हेतु जिला पदाधिकारी द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी, दिनेश कुमार राय ने कहा कि महात्मा गांधी के मूल्यों एवं आदशों को आत्मसात करने एवं स्वच्छता के प्रति प्रतिबद्धता को प्रकट करने के उद्देश्य से वर्ष 2017 से ही ‘स्वच्छता ही सेवा’ पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। इस वर्ष ‘स्वच्छता ही सेवा’ का थीम ‘स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता’ है तथा इसका आयोजन सभी जिलों में दिनांक 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2024 तक किया जा रहा है। इस दौरान मुख्य रूप से स्वच्छता की भागीदारी से जन-जागरूकता, ‘स्वच्छ भारत सांस्कृतिक उत्सव’, संपूर्ण स्वच्छता अंतर्गत व्यापक स्तर पर कचरा मुक्ति अभियान का संचालन, ‘स्वच्छता लक्षित इकाइयों को चिह्नित कर स्वच्छ बनाने, ‘सफाई मित्र सुरक्षा शिविर इत्यादि कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान के दौरान सार्वजनिक स्थलों पर साफ-सफाई, श्रमदान, ‘स्वच्छता संवाद’, स्वच्छता शपथ, स्वच्छता के प्रति जन-जागरूकता, एक पेड़ मां के नाम से पौधारोपण अभियान, “कचरा से कला’ इत्यादि कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। स्वछता ही सेवा कार्यक्रम (17sep से 02 Oct 2024) अंतर्गत जिला में कुल 10,200 व्यक्तिगत शौचालय का भुगतान किया गया ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के तहत 16 WPU को पूर्ण करते हुये क्रियाशील किया गया जिला अंतर्गत 21 पंचायतों में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन का कार्य प्रारम्भ कराया गया एवं 140 से भी ज्यादा ग्राम पंचायतों को ओडीएफ़ प्लस मॉडल ग्राम घोषित किया गया। इस अवसर पर डीआईजी, चम्पारण रेंज, जयंतकांत, जिला पदाधिकारी, दिनेश कुमार राय, उपविकास आयुक्त, सुमित कुमार, अपर समाहर्ता, विभागीय जाँच, कुमार रविन्द्र, अपर समाहर्ता-सह-जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, अनिल कुमार सिन्हा, अपर समाहर्ता, आपदा प्रबंधन, रामानुज प्रसाद सिंह, नगर आयुक्त, नगर निगम, बेतिया, शम्भू कुमार, निदेशक, डीआरडीए, अरुण प्रकाश, अनुमंडल पदाधिकारी, बेतिया सदर, विनोद कुमार सहित तमाम जिला स्तरीय पदाधिकारी, स्कूली बच्चे एवं आमजन उपस्थित थे।