बेतिया से उप संपादक मोहन सिंह का चश्मा :
मानपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर करीब 70 किलो गांजा एवं 1 किलो चरस के साथ तीन तस्करों को धर दबोचने में बहुत बड़ी सफलता पाई है
न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण
मोहन सिंह
– अमिट लेख
बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। मानपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर करीब 70 किलो गांजा एवं 1 किलो चरस के साथ तीन तस्करों को धर दबोचने में बहुत बड़ी सफलता पाई है। साथ ही पुलिस ने तस्करों के पास से दो वाहन एवं तीन मोबाइल भी बरामद किया है। उक्त जानकारी देते हुए बेतिया पुलिस अधीक्षक शौर्य सुमन के हवाले से बताया गया है कि दुर्गा पूजा के अवसर पर शराब एवं मादक पदार्थों की बरामदगी हेतु सघन अभियान चलाने का निर्देश दिया गया था। जिसके आलोक में मानपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के हरदिया मोड़ के पास छापामारी कर एक बोलेरो कर को रोक कर उसकी तलाशी ली गई तो 69.61 किलो गांजा, 1 किलो चरस एवं तीन मोबाइल के साथ तस्कर बानुछापर निवासी मुन्ना पटेल पिता स्वर्गीय कन्हैया पटेल एवं जगदीशपुर थाना के बन्हौरा निवासी रामबाबू कुमार पिता स्वर्गीय भोला चौधरी दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। साथ ही बोलेरो संख्या B R-11AH 2877 को जप्त कर लिया गया। गिरफ्तार दोनों तस्करों के निशानदेही पर बन्हौरा निवासी अर्जुन कुमार पिता स्वर्गीय दरोगा साह को आई-10 BR 01AZ 0929 के साथ गिरफ्तार किया गया।