![Voice Reader](https://amitlekh.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://amitlekh.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://amitlekh.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://amitlekh.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
न्यूज डेस्क, पटना
विशेष ब्यूरो, बिहार
दिवाकर पाण्डेय
अमिट लेख
कांग्रेस ने मनाया राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के 156 वीं एवं पूर्व प्रधानमंत्री श्री लालबहादुर शास्त्री की 120 वीं जयंती
पटना ( विशेष ब्यूरो) । राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के 156 वीं एवं पूर्व प्रधानमंत्री श्री लालबहादुर शास्त्री की 120 वीं जयंती कांग्रेस आश्रम बंजरिया पंडल में जिला अध्यक्ष इं० शशि भूषण राय उर्फ गप्पू राय जी की अध्यक्षता में संपन्न हुई इस अवसर पर स्वतंत्रता सेनानियों के चित्रों का अनावरण जिला परिषद अध्यक्ष श्रीमती ममता राय जी द्वारा किया गया सेनानियों के नाम निम्न है भोलाराम तूफानी, जनक गुप्ता, रामदयाल प्रसाद सिन्हा, राम अवतार प्रसाद वर्मा, राम सूरत देवी, शिवधारी पांडे, कमला प्रसाद श्रीवास्तव एवं बिंदेश्वरी गुप्ता। स्वतंत्रता सेनानियों के उत्तराधिकारियों की ओर से निम्न को मोमेंटो एवं अंगवस्त्र देखकर सम्मानित किया गया
सम्मानित होने वाले उत्तराधिकारी निम्न है जिन्होंने अपने विचारों को व्यक्त किया उषा त्रिवेदी, देवव्रत श्रीवास्तव, शशि कला, राजकुमारी गुप्ता, अमित कुमार, अशोक कुमार वर्मा, विजय शंकर पांडे अपने संबोधन में जिला अध्यक्ष ने स्वतंत्रता सेनानियों के बचे हुए फोटोग्राफ को भी संकलित कर आश्रम में लगाने का वादा किया इन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के कृतित्व से प्रेरणा लेने का सुझाव दिया और यही उनके लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी। जिला परिषद अध्यक्ष श्रीमती ममता राय ने भी स्वतंत्रता सेनानियों की उत्तराधिकारियों को बधाई एवं सम्मान दिया। संगोष्ठी में आने वाले का कांग्रेस कर्मियों में निम्न अखिलेश प्रसाद यादव उर्फ भाई जी, मुमताज अहमद, श्रीमती किरण कुशवाहा, बच्ची पांडे, कुमकुम सिन्हा, मुन्नी साहनी, आकांक्षा प्रिया, सत्येंद्र नाथ तिवारी, मुक्तिनाथ झा, शब्बीर अंसारी, आबिद हुसैन, रमेश चंद्र श्रीवास्तव, परशुराम पांडे, अरुण प्रकाश पांडे, राय राहुल शर्मा, श्रद्धा कृष्णा, यश, सिद्धार्थवर्मा नारंगी खान बृजेश कुमार श्रीवास्तव, विजय कुमार जायसवाल आदि उपस्थित रहे।