जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :
न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल
संतोष कुमार
– अमिट लेख
सुपौल, (ए.एल.न्यूज़)। मुख्यालय क्षेत्र के बड़ी दुर्गा स्थान के समीप बुधवार को साधु संतों को भोजन करवाया गया और संस्कृति कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया।
वहीं शहर में दुर्गा पूजा को लेकर विभिन्न तरह-तरह के स्टॉल लगाकर फूल माला अंतरा के मूर्तियों की बिक्री की जा रही है वही गांधी मैदान माल गोदाम में मां दुर्गा की कल से विधिवत नवरात्र की तैयारी कर ली गई है। एवं गुरुवार को पूजा की जाएगी।शहर में पूजा दुकानों पर आज चहल पहल देखी गई। कल प्रथम पूजा तीन अक्टूबर से प्रारंभ होगी जो बारह अक्टूबर को विजयदशमी होना है। सारी जानकारी मेला कमेटी के अध्यक्ष ने दी।