AMIT LEKH

Post: चारो ओर से पानी से घिरे वार्ड में एसडीआरएफ की मदद से पहुंचाया गया भोजन का पैकेट

चारो ओर से पानी से घिरे वार्ड में एसडीआरएफ की मदद से पहुंचाया गया भोजन का पैकेट

बेतिया से उप संपादक मोहन सिंह का चश्मा : 

बाढ़ प्रभावितों के बीच सूखा राशन, पॉलीथिन शीट्स का लगातार किया जा रहा है वितरण

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण 

मोहन सिंह

– अमिट लेख

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में प्रभावितों के बीच राहत सामग्री पहुंचाने का कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है।

फोटो : मोहन सिंह

इसी कड़ी में आज चनपटिया प्रखंड के खर्ग पोखरिया पंचायत के अंतर्गत चारो ओर से पानी से घिरे हुए वार्ड नंबर-01 में एसडीआरएफ की टीम ने मोटरबोट के माध्यम से भोजन का पैकेट आदि पहुंचाया। वहीं सिकटा प्रखंड के कठिया मठिया पंचायत में बाढ़ प्रभावितों के बीच सूखा राशन का वितरण किया गया।

छाया : अमिट लेख

ठकराहां प्रखंड के हरपुर पंचायत में बाढ़ प्रभावितों लोगों के बीच सूखा अनाज का वितरण किया गया। सोहगी बरवा में अंचलाधिकारी द्वारा बाढ़ प्रभावितों के बीच पॉलीथिन शीट्स का वितरण भी किया गया।

छाया : अमिट लेख

इसके अतिरिक्त अन्य बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में भी अधिकारियों द्वारा पॉलिथीन शीट्स, सूखा राशन आदि का वितरण कर प्रभावितों को राहत पहुँचाया गया। कई स्थानों पर कम्युनिटी किचेन का भी संचालन कर बाढ़ पीड़ितों को भोजन, पानी उपलब्ध कराया गया।

Recent Post