AMIT LEKH

Post: हर्षोल्लास से मनी ईद उल फितर, बच्चों में दिखा उत्साह

हर्षोल्लास से मनी ईद उल फितर, बच्चों में दिखा उत्साह

 

वाल्मीकिनगर से नंदलाल पटेल की रिपोर्ट :

– अमिट लेख

वाल्मीकिनगर, (विशेष)।  इस्लाम का सबसे पवित्र त्योहार रमजान के 29 दिनों तक रोजा रखने के बाद ही अल्लाह-ताला का रोजेदारों को तोहफा रूप में चांद का दीदार होने के बाद आज ईद की नमाज अदा की गयी।

लोगों ने एक-दूसरे को गले मिलकर बधाईयां दी। वाल्मीकिनगर में ईद की नमाज सख्त पहरों के बीच अदा की गई। इस बार ईद पर्व पर पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह से अलर्ट मोड में नजर आई। वाल्मीकिनगर विजयपुर स्थित जमा मस्जिद में इमाम नेसार अहमद कासमी के तत्वावधान में नमाज अदा की गई। इमाम नेसार अहम कासमी ने देश मे अमन, शांति और तरक्की के लिए दुआ मांगी। इस पर्व पर सभी लोगों ने एक दूसरे से गले मिलकर ईद की बधाई दी। प्रदेश और देश में अमन- शांति की दुआ की। इसके साथ ही पूरे प्रदेशभर में हर्षोल्लास के साथ ईद मनाया जा रहा है। मुस्लिम समुदाय के लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है। खास कर छोटे बच्चों में इसकी खुशी ज्यादा देखने को मिल रही है। सभी लोग नए कपड़े पहनकर ईद की दो रकात नमाज अदा करने पहुंचे।

Comments are closed.

Recent Post