AMIT LEKH

Post: नवरात्रि के प्रथम दिन मां दुर्गा के मंदिर में कलश स्थापना को लेकर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

नवरात्रि के प्रथम दिन मां दुर्गा के मंदिर में कलश स्थापना को लेकर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :

पूजा कमेटी के राजीव रंजन ने कहा कि यहां दस दिनों तक हर दिन भव्य धार्मिक कार्यक्रम और कथा वाचन का कार्यक्रम किया जाएगा

न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल 

संतोष कुमार

– अमिट लेख

सुपौल, (ए.एल.न्यूज़)। जिले के पिपरा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत रामपुर पंचायत के श्यमनगर स्थित दुर्गा मंदिर में गुरुवार को शारदीय नवरात्र के प्रथम दिन मां दुर्गा के दरबार में कलश स्थापना को लेकर श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़। हल्की बारिश के बाबजूद हजारों कन्याओं ने कलश यात्रा में भाग लिया।

फोटो : संतोष कुमार

और करीब आठ किलोमीटर का रास्ता तय कर बारिश में भींगते परमाने नदी से कलश में जल भरकर मंदिर प्रांगण पहुंचे। कलश यात्रा में शामिल कन्याओं की भीड़ मंदिर परिसर में उमड़ पड़ी।
बतादे की श्यामनगर के शिव दुर्गा मंदिर में नवरात्र के प्रथम दिन से ही कई तरह के धार्मिक आयोजन की शुरुआत होती है। जिससे दस दिनों तक यहां का माहौल भक्तिमय बना रहता है। जिसको लेकर लोगों में भारी उत्साह देखा जा रहा है। पूजा कमेटी के राजीव रंजन ने कहा कि यहां दस दिनों तक हर दिन भव्य धार्मिक कार्यक्रम और कथा वाचन का कार्यक्रम किया जाएगा। कार्यक्रम के माध्यम से देश विदेश के भक्तजन कार्यक्रम करेंगे। इसके अलावे अष्टमी को श्री राम सीता विवाह का भव्य आयोजन किया जायेगा। जिसमे अयोध्या से आई टीम मंचन करेगी। जिसके बाद दशमी को श्री राम का राज्याभिषेक किया जाएगा। जो अलौकिक होगा। इस कार्यक्रम में अयोध्या से आई विशेष टीम भाग लेगी।

Comments are closed.

Recent Post