नवरात्र की पहली पूजा बारिश के साथ शुरू

जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :

गुरुवार को सुबह से ही लगातार बारिश के कारण ऐतिहासिक गांधी मैदान में पानी के जल जमाव के कारण भक्त जनों को पूजा करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ा

न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल 

संतोष कुमार

– अमिट लेख

सुपौल, (ए.एल.न्यूज़)। जिले में नवरात्रि की आज प्रथम पूजा मां शैली दुर्गा की विधि विधान के साथ की जा रही है। गुरुवार को सुबह से ही लगातार बारिश के कारण ऐतिहासिक गांधी मैदान में पानी के जल जमाव के कारण भक्त जनों को पूजा करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।

फोटो : संतोष कुमार

बारिश की वजह से जगह जगह जल जमाव हो होने के बाद नगर परिषद अध्यक्ष राघवेंद्र झा राघव के निर्देश पर जल जमाव निकासी के लिए जगह-जगह टैंकर लगाया गया और टैंकर से पानी निकासी की जा रही है। वही गांधी मैदान मालगोदाम बड़ी दुर्गा स्थान सुखपुरा बरूआरी एवं अन्य क्षेत्रों में मूर्ति की स्थापना की गई है। श्रद्धालुओं गुरुवार को सुबह से ही पूजा अर्चना करने में लग गए। बारिश की वजह से लोगों को पूजा करने में दिक्कत का सामना करना पड़ा।