AMIT LEKH

Post: महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर व्यापार संघ ने की सभा

महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर व्यापार संघ ने की सभा

जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :

मौजूद अतिथियों ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ उनके विचारों को आत्मसात करने और स्वच्छता ही सेवा को अपनाने का संकल्प लिया

न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल 

संतोष कुमार

– अमिट लेख

सुपौल, (ए.एल.न्यूज़)। जिले के त्रिवेणीगंज नगर परिषद क्षेत्र में महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर स्थानीय गांधी गांधी में व्यापार संघ की ओर से कार्यक्रम का आयोजन बुधवार को किया गया। इस दौरान प्रार्थना सभा में मौजूद अतिथियों ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ उनके विचारों को आत्मसात करने और स्वच्छता ही सेवा को अपनाने का संकल्प लिया। इस दौरान सभा को व्यापार संघ के अध्यक्ष सज्जन कुमार संत ने संबोधित करते हुए कहा कि गांधी जी ने सत्य, अहिंसा और सत्याग्रह के मार्ग पर चलकर देश को अंग्रेजों की गुलामी से आजादी दिलाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है जिसे देश कभी नहीं भुला सकता। उन्होंने कहा कि गांधीजी के आदर्शों व मूल्यों को अपने जीवन में अपनाकर हमें अपने लक्ष्य की ओर बढ़ना चाहिए। इस मौके पर गांधीजी के प्रिय भजन ” रघुपति राघव राजाराम, वैष्णवजन ते तेने कहिये” आदि गुनगुनाए। इस अवसर पर विपिन यादव, बोधि यादव, राजकुमार भरतिया, प्रदीप कुमार सिंह मुन्ना, अजय सराफ, विजय अग्रवाल, अमित सोनी, हरिभजन सिंह, विनय भरतिया, अनिल सिंघल,सुभाष कुमार आदि मौजूद थे।

Recent Post