AMIT LEKH

Post: भेंगा बघला नदी बांध पर रेनकट

भेंगा बघला नदी बांध पर रेनकट

जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :

डायनेज डिवीजन के अधिकारियों ने लिया जायजा

न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल 

संतोष कुमार

– अमिट लेख

सुपौल, (ए.एल.न्यूज़)। जिले के त्रिवेणीगंज नगर परिषद क्षेत्र के भेंगा बघला धार बांध पर कुपरिया, मलहनमा, बघला एवं लतौना के समीप खतरनाक रेनकट के कारण खतरे की आशंका बनी हुई है। बारिश के कारण बांध पर जगह-जगह बड़ी खाई बन गई है। यह घांस-फूंस से ढकी हुई है। जिससे रात के अंधेरे में राहगीरों के साथ अनहोनी की आशंका बनी हुई है। समस्या को लेकर उप मुख्य पार्षद ने बाढ़ नियंत्रण एवं जल निस्तरण जल संसाधन विभाग वीरपुर के मुख्य अभियंता को पत्र लिखकर अवगत कराया। जिसके बाद गुरुवार को डायनेज डिवीजन के एसडीओ शेखर कुमार , जेई अशोक चौधरी के द्वारा कटाव का जायजा लिया गया। इस दौरान एसडीओ शेखर कुमार ने बताया कि बांध पर कटाव के कारण लोगों का आवागमन बाधित है। कई जगहों पर पर कटाव के कारण बिजली का पोल भी गिर गया है। उन्होंने मुख्य अभियंता को जानकारी देने की बात कहते हुए जल्द ही कटाव रोधक कार्य करने का आश्वासन दिया।

Recent Post