AMIT LEKH

Post: नगर निगम क्षेत्र में भवन निर्माण का नक्शा पास करने में हो रही उगाही पर लगाए रोक : गरिमा

नगर निगम क्षेत्र में भवन निर्माण का नक्शा पास करने में हो रही उगाही पर लगाए रोक : गरिमा

बेतिया से उप संपादक मोहन सिंह का चश्मा :

लगातार मिल रहीं जन शिकायतों को लेकर जांच और कार्रवाई का महापौर ने दिया नगर आयुक्त को आदेश

बिहार नगरपालिका अधिनियम के विहित प्रावधानों के अनुपालन की जांच ने नाम पर कार्यालय में लटकाए गए आवेदनों की मांगी है रिपोर्ट

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण 

मोहन सिंह

– अमिट लेख

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। नगर निगम महापौर गरिमा देवी सिकारिया नगर निगम क्षेत्र में प्रस्तावित भवनों के निर्माण में बड़े पैमाने पर उगाही और भ्रष्टाचार की शिकायतें मिलने का खुलासा किया है। इसको लेकर महापौर ने नगर आयुक्त शंभू कुमार को लिखे अपने पत्र में लिखा है कि दुःख के साथ कहना पड़ रहा है कि बेतिया नगर निगम क्षेत्र में प्रस्तावित भवन निर्माण के लिए नक्शा पास कराने में अवैध उगाही की शिकायतें आए दिन मिल रहीं हैं। वही प्राप्त आवेदन को स्वीकृत/अस्वीकृत करने में भी उगाही के उद्देश्य से भारी विलंब किया जा रहा है। महापौर श्रीमती सिकारिया ने लिखा है कि आवेदनों की प्राप्ति के बाद जांच के नाम पर उसे महीनों लटका कर अनेक संबंधित के स्तर पर किश्तवार उगाही की शिकायत मिलने का उल्लेख किया है। इसको लेकर भी लगातार मिल रही टेलीफोनिक शिकायतों को लेकर निर्देश है कि कार्यालय लंबित जांच और दोषियों पर कार्रवाई के साथ इस विंग से संबंधित कर्मचारी/अधिकारी को हिदायत देने के साथ कड़ी नजर रखने के साथ सात दिनों के अंदर निर्देश का अनुपालन प्रतिवेदन महापौर को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करने का आदेश नगर आयुक्त को दिया है।

Recent Post