



इस अवसर पर मुख्य अतिथि केजी मंडल ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारे ये बच्चें ही देश के भविष्य हैं
हमारे संवाददाता रवि शर्मा का विशेष संकलन :
अमिट लेख
पिपराकोठी, (पूर्वी चम्पारण)। स्थानीय जवाहर नवोदय विद्यालय में स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्याटन मुख्यत अतिथि आईसीएआर के निदेशक केजी मंडल, पूर्व प्राचार्य जेएन प्रसाद, प्राचार्य एस त्याग राजन, पंचायत समिति सदस्य रिश्ते गुप्ता ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि केजी मंडल ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारे ये बच्चें ही देश के भविष्य हैं। यही बच्चे भारत को दुनिया के वैभव शिखर पर पहुंचायेगे। कहा कि नवोदय विद्यालय शिक्षा के बुनियाद को मजबूती से गढ़ता हैं। इस लिए होनहार बच्चे लक्ष्य बनाकर अपनी पढ़ाई करें। मेहनत करने वालों को एक न एक दिन मंजिल जरूर मिलता है। आगत अतिथियों का स्वागत विद्यालय के बच्चों ने अपने स्वागत गान से किया व पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया। इस मौके पर प्राचार्य एस त्यागराजन ने विद्यालय का प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए कहा कि छात्र-छात्राओं का भविष्य तभी उज्ज्वल होगा जब सभी शिक्षक व शिक्षिकाएं उनमें बेहतर ढंग से सभ्यता,संस्कार के साथ-साथ उच्च ज्ञान को समाहित करेंगे। कार्यक्रम की सुरुआत विद्यालय के बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना से किया गया। वहीं इस मौके अपनी संगीत नृत कला की मनमोहक प्रस्युती देकर दर्शकों का दील छू लिया। बारहवीं कक्षा के छात्र रितेश कुमार ने अपने गजल गायकी में, वक्त का परिंदा रुका है कहा, की प्रस्तुति कर सबके दिलों को झकझोरते हुए खूब तालियां बटोरी। जबकि कक्षा अष्टम की छात्राओं ने कजरी नृत्य, कक्षा सप्तम की छात्राओं ने मां भवानी के भक्ति गीत पर समूह नृत्य, वर्ग दशम की छात्रा माधुरी एवं पायल ने युगल गीत की प्रस्तुति की।