



हर मुसलमान को अपने व अपने रिश्तेदारों के अलावे गांव वासियों से लेकर शहरवासियों तथा अपने मुल्क में अमन शांति आदि के लिए दुआ करना चाहिए
रामगढ़वा प्रखंड क्षेत्र में शनिवार के दिन हर्षोल्लास के साथ ईद का त्यौहार मनाया गया
रामगढ़वा से हमारे प्रतिनिधि की खास रिपोर्ट :
– अमिट लेख
रामगढ़वा, (पूर्वी चम्पारण)। एक माह रोजा जैसे पवित्र महीना के बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों के लिए ईद का पर्व उपहार के रूप में नसीब होता है। इस पर्व के अवसर पर दो रिकआत नमाज ए शुक्राना अदा की जाती है।
उक्त बातें जिला परिषद पति व समाजसेवी कमरुद्दीन मंसूरी ने कही। उन्होंने कहा कि इस पर्व में खुशी एकता व भाईचारा का सबक मिलता है।
उन्होंने कहा कि ईद के दिन मीठी-मीठी सेवइयां हर घर में बनती है, उन्होंने कहा कि ईद के दिन नमाज अदा करने के अलावे खैरात सदकात गरीबों के बीच बांटे जाते हैं। उन्होंने कहा कि ईद का त्यौहार साल में एक बार आती है। इसलिए हर मुसलमान को अपने व अपने रिश्तेदारों के अलावे गांव वासियों से लेकर शहरवासियों तथा अपने मुल्क में अमन शांति आदि के लिए दुआ करना चाहिए।