



माल बाबू रंजन कुमार शराब पिकर प्लेटफार्म पर गिरे हुये थे
दिवाकर पाण्डेय
– अमिट लेख
मोतिहारी, (विशेष)। पूर्व मध्य रेलवे के रामगढ़वा स्टेशन पर नशे में धुत्त प्लेटफार्म पर गिरे माल बाबू पर कार्यवाई करते हुये समस्तीपुर मंडल ने सस्पेन्ड कर दिया है। जानकारी के मुताबिक माल बाबू रंजन कुमार शराब पीकर प्लेटफार्म पर गिरे हुये थे। रामगढ़वा स्टेशन के अधिकारियो द्वारा उक्त सूचना विभाग को दिया गया। जिस पर कार्यवाई करते हुये सस्पेन्ड कर दिया गया।