AMIT LEKH

Post: सुपौल जिले के बाढ़ पीड़ितों के लिए संघर्ष जारी रहेगा : लक्ष्मण कुमार झा 

सुपौल जिले के बाढ़ पीड़ितों के लिए संघर्ष जारी रहेगा : लक्ष्मण कुमार झा 

जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :

युवा कांग्रेस के बिहार प्रदेश सचिव लक्ष्मण कुमार झा ने रविवार को कोसी तटबंध के अंदर बसे गांव के लोगों के बीच जाकर, उनसे मिलकर उनका दुख दर्द जानने का प्रयास किया

न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल

संतोष कुमार

– अमिट लेख

सुपौल, (ए.एल.न्यूज़)। युवा कांग्रेस के बिहार प्रदेश सचिव लक्ष्मण कुमार झा ने रविवार को कोसी तटबंध के अंदर बसे गांव के लोगों के बीच जाकर, उनसे मिलकर उनका दुख दर्द जानने का प्रयास किया। सभी बाढ़ पीड़ितों को अपने स्तर से राहत सामग्री देकर सहयोग करने का काम किया। और बाढ़ पीड़ित को सौ सौ रुपए नगद भी सहयोग किया और लक्ष्मण कुमार झा ने कहा कि मैं लगातार आप लोगों का सेवा करते आया हूं। और आगे भी करता रहूंगा और आप लोगों के दुख दर्द समस्याओं को लेकर हमेशा से मैं संघर्ष करते आया हूं और आगे भी लगातार संघर्ष करता रहूंगा आप लोगों ने जो अभी तक पूर्ण रूप की आजादी हासिल नहीं की है। आप लोगों को आजादी दिलाना ही हमारा प्राथमिकता है।

फोटो : संतोष कुमार

क्योंकि आप लोगों ने कसी के बाहर के लोगों को खुद को कोसी के अंदर रहकर बांध निर्माण करवा कर आप लोगों ने अपनी आजादी खोने का काम किया वहीं पर लक्ष्मण कुमार झा ने बांट राहत सामग्री के तौर पर चूड़ा, मुर्री, दालमोट, बिस्कुट, सलाई, मोमबत्ती, पानी का बोतल और सबको सौ सौ रुपए नगद सहयोग किया और लक्ष्मण कुमार झा ने राज्य सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि सरकार बोलती है जो बिहार के राजस्व पर सबसे पहले आपदा का अधिकार है। लेकिन आज बाढ़ पीड़ितों और कोसी पीड़ित व्यक्ति को सात सात हजार रुपया प्रति परिवार को देकर सिर्फ हजमोला के तौर पर काम कर रही है मैं राज सरकार से मांग करता हूं कि सात हजार से कुछ नहीं होने वाला है इस राशि को बढ़ाकर पन्द्रह हजार किया जाए !

Recent Post