AMIT LEKH

Post: बाढ़ आपदा पर डीएम ने किया प्रेस कॉन्फ्रेंस

बाढ़ आपदा पर डीएम ने किया प्रेस कॉन्फ्रेंस

जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :

बाढ़ पीड़ितों के संदर्भ में डीएम ने मीडिया कर्मी को प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से दी जानकारी

हर एक प्रखंड में कितनी कहां कहां क्षति पहुंची है, इसका आकलन कर लिया गया है, और अभी भी आकलन के लिए पदाधिकारी लगे हुए है

न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल 

संतोष कुमार

– अमिट लेख

सुपौल, (ए.एल.न्यूज़)। जिलाधिकारी कौशल कुमार के द्वारा प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से सोमवार को मीडिया कर्मीयों को बताया जहां पर पानी से लोग बेघर हुआ है। वैसे परिवार को सात-सात हजार की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। बकौल डीएम जहाँ भी राहत शिविर अभी चल रहा है, वहां पर लोगों को प्लास्टिक राशन दी जा रही है। हर एक प्रखंड में कितनी कहां कहां क्षति पहुंची है, इसका आकलन कर लिया गया है, और अभी भी आकलन के लिए पदाधिकारी लगे हुए है। जिला पदाधिकारी अपने कार्यालय में मीडियाकर्मीयों को संबोधित करते हुए विशेष जानकारी दी। उन्होंने कहा अभी सरकार के द्वारा बढ़ रहा को से यह कहा गया है कहीं भी इसी तरह का दिक्कत नहीं हो।

Recent Post