जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :
वक्ताओं ने कहा कि श्री मंडल अपने कार्य के प्रति जिम्मेवार व जवाबदेह थे और कर्तव्य निर्वहन में तत्पर रहते थे
न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल
संतोष कुमार
– अमिट लेख
सुपौल, (ए.एल.न्यूज़)। जिला विधिज्ञ संघ के तत्वावधान में अधिवक्ता पूर्व अध्यक्ष योगेश्वर मंडल के असामयिक निधन पर सोमवार को जिला विधिज्ञ संघ भवन में एक शोक सभा आयोजित कर उन्हें श्रद्धाजंलि दी गई।
तत्पश्चात दो मिनट का मौन रख कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई। जिला विधिज्ञ संघ अध्यक्ष नागेंद्र नारायण ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित शोकसभा में दिवंगत श्री मंडल के क्रियाकलापों पर चर्चा करते हुए सराहना की गई। वक्ताओं ने कहा कि श्री मंडल अपने कार्य के प्रति जिम्मेवार व जवाबदेह थे और कर्तव्य निर्वहन में तत्पर रहते थे। उनके असामयिक निधन पर शोक व्यक्त करते हुए वक्ताओं ने उनकी क्षति को अपूरणीय बताया। मौके पर अधिवक्ता नागेन्द्र नारायण ठाकुर, संजय सिंह, पीयूष झा, रतन झा, नीलम देवी, गजेंद्र कुमार, अरविंद कुमार गणेश, सत्यनारायण मेहता, धर्मेंद्र कुमार, बृजेश कुमार सिंह सहित काफी संख्या में अधिवक्ता मौजूद थे।