AMIT LEKH

Post: शिकारपुर थाना द्वारा अवैध खनन का एक ट्रैक्टर बालू जप्त

शिकारपुर थाना द्वारा अवैध खनन का एक ट्रैक्टर बालू जप्त

बेतिया से उप संपादक मोहन सिंह का चश्मा :

6 अक्टूबर को शिकारपुर थाना द्वारा अवैध खनन एवं परिवहन कर ले जाते हुए बिना पंजीकरण संख्या के सोनालिका ट्रैक्टर पर लदा हुआ उजाला बालू बरामद किया गया है

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण 

मोहन सिंह

– अमिट लेख

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। बेतिया पुलिस अधीक्षक शौर्य सुमन द्वारा अवैध खनन के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत 6 अक्टूबर को शिकारपुर थाना द्वारा अवैध खनन एवं परिवहन कर ले जाते हुए बिना पंजीकरण संख्या के सोनालिका ट्रैक्टर पर लदा हुआ उजाला बालू बरामद किया गया है।

फोटो : मोहन सिंह

इस संबंध में शिकारपुर थाना कांड संख्या 708 /24 अंकित किया गया है। ट्रैक्टर चालक एवं मालिक का पहचान कर गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है। बेतिया पुलिस अपराध नियंत्रण एवं विधि व्यवस्था संधारण में उत्कृष्ट के लिए प्रतिबद्ध है।

Comments are closed.

Recent Post