AMIT LEKH

Post: यूपी से बिहार में लाई जा रही शराब की बड़ी खेप बरामद

यूपी से बिहार में लाई जा रही शराब की बड़ी खेप बरामद

जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :

पुलिस ने बलोरो सहित तस्कर को गिरफ्तार किया

न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला 

नसीम खान “क्या”

– अमिट लेख

बगहा, (ए.एल.न्यूज़)। उतर प्रदेश की सीमा पर स्थित धनहा से विदेशी शराब की बड़ी खेप पहुंचाने जा रही बलोरो सहित तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दरअसल पर्व त्यौहार के मौसम में पुलिस चौकस है लिहाजा 24 घंटे सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है इसी कड़ी में धनहा थाना क्षेत्र अंतर्गत गौतम बुद्ध सेतु पर वाहन जांच किया जा रहा था तभी यूपी से आ रहीं बोलेरो को देखते ही पुलिस को संदेह हुआ जिसके बाद उसकी गहन तलाशी ली गई जिसमें शराब की बडी खेप को पुलिस ने जप्त करते हुए चालक को गिरफ्तार किया गया है। बतादे कि दो दिन पूर्व भी ऐसे ही एक बोलेरो गाड़ी को शराब के साथ पकड़ा गया था, ठीक उसी प्रकार से इस बोलेरो में भी तहखाना बनाकर विदेशी शराब को छुपाया गया था । मिली जानकारी के मुताबिक विदेशी शराब की बड़ी खेप को पहुंचाने जा रही बोलेरो गाड़ी औऱ कारोबारियों के मंसूबे पर पानी फेरते हुए पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान बलोरो को शराब के साथ जप्त करते हुए चालक को भी गिरफ्तार कर लिया है।
इस मामले में धनहा थानाध्यक्ष धर्मवीर कुमार भारती ने बताया कि बलोरों गाड़ी में 17 पेटी विदेशी को जप्त किया गया है। जिसकी क़ीमत लाखों में आँकी जा रहीं है। प्रतिबंधित शराब उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिला अंतर्गत दुदही से लेकर बिहार के मोतिहारी जा रहा था तभी धनहा में गौतम बुद्ध सेतु पर वाहन जांच के दौरान विदेशी शराब के साथ बोलेरो जप्त करते हुए पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है। थानाध्यक्ष ने आगे बताया कि गिरफ्तार कारोबारी योगापट्टी थाना क्षेत्र के गोलाघाट डुमरी निवासी भवसागर यादव है। बिहार में पूर्ण शराबबंदी क़ानून लागू है लिहाजा बगहा पुलिस शराब करोबारियो को किसी भी सूरत में बक्सनें के मूड में नहीं है तभी तो गुप्तचर के जरिये लगातार शराब लदे वाहन जब्त किये जा रहें हैं जिससे शराब माफियाओं में हड़कंप मचा है ।

Recent Post