AMIT LEKH

Post: स्कूल के वार्षिकोत्सव में नन्हें मुन्नों ने दी मनमोहक प्रस्तुति

स्कूल के वार्षिकोत्सव में नन्हें मुन्नों ने दी मनमोहक प्रस्तुति

कार्यक्रम में गोरखपुर से शिरकत किये मुख्य अतिथि अनिल शर्मा तथा विद्यालय के प्रबंधक परमानन्द शर्मा का बैज माला से स्वागत किया गया

कार्यक्रम में भागीदारी किये विद्यालय के सभी नौनीहालों को मुख्य अतिथि ने शील्ड देकर सम्मानित किया

एक प्रतिनिधि एस. डेनिल 
– अमिट लेख
कटहरी बाजार, (महराजगंज)। स्थानीय ग्रामसभा कमता के ग्रीनव्यू पब्लिक स्कूल का वर्षीकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन की ओर से रंगा-रंग कार्यक्रम की प्रस्तुति विद्यालयीय छात्र छात्राओं द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में गोरखपुर से शिरकत किये मुख्य अतिथि अनिल शर्मा तथा विद्यालय के प्रबंधक परमानन्द शर्मा का बैज माला से स्वागत किया गया। तत्पश्चात अतिथियों ने संयुक्त तौर पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। अपने सम्बोधन में मुख्य अतिथि अनिल शर्मा ने जताया की इस सुदूर तथा पिछड़े क्षेत्र में शिक्षा की जो अलख स्वर्गीय बंधु शर्मा ने जगाई थी वह आज विकसित होते हुये शिक्षा के नये बिहान को दस्तक देने लगा है।

यहीं कारण भी मुख्य है की आज इस विद्यालय के छात्र-छात्राएं विभिन्न चुनौतियों का सामना करते हुये आनेवाले दिनों में इस क्षेत्र और अपने समाज का नाम रौशन करेंगे। प्रबंधक परमानन्द शर्मा के अनुसार पढ़ाई और सांस्कृतिक गतिविधियों से नौनीहालों में प्रतिभा विकसित होती है। उन्होंने, इस कार्यक्रम में सभी छात्र-छात्राओं का हौसला आफजाई करते हुये, उन्हें इसी अभिरूचि और प्रदर्शन के बल आगे बढ़ते रहने की सीख दी। आरुषि के द्वारा गणेश स्तुति और श्रेया का नमः शिवाय थीम की प्रस्तुति ने उपस्थित जनसमुदाय का बरबस हीं मन मोह लिया।

प्रिया, अंशिका, गुफरान और सनाया का मनमोहक गरबा डांस की बाल सुलभ प्रस्तुति से सब भाव विभोर हो गये। उल्लेखनीय है की छोटे-छोटे बच्चों की अभिनय प्रस्तुति से लोग रीझ उठे। कार्यक्रम में भागीदारी किये विद्यालय के सभी नौनीहालों को मुख्य अतिथि ने शील्ड देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का मंच संचालन शिक्षिका पूजा मद्धेशिया ने किया जबकि कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्राचार्य अम्बरीश गौतम ने उपस्थित अतिथियों एवं अभिभावकों का आभार प्रगट करते हुये शुभकामनाएं दिये। इस अवसर पर संजय चौधरी, संतोष डैनियल, जावेद अहमद सरीखे रीना शर्मा, सीमरन मद्धेशिया, संजय, करिश्मा, ब्यूटी, ख़ुशी, रिद्धि सहित अन्य विद्यालय के कर्मचारी व शिक्षक मौजूद रहे।

Comments are closed.

Recent Post