AMIT LEKH

Post: छापेमारी में 10 लीटर देसी शराब जप्त अभियुक्त मौके से फरार

छापेमारी में 10 लीटर देसी शराब जप्त अभियुक्त मौके से फरार

जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :

गुप्त सूचना पर की गई छापेमारी, दस लीटर देशी शराब तो बरामद लेकिन कारोबारी तस्कर मौके का फायदा उठा, पिछले दरवाजे से पुलिस के धमकने से पहले हीं हुआ फरार 

न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला 

नसीम खान “क्या”

– अमिट लेख

बगहा, (ए.एल.न्यूज़)। बगहा पुलिस जिला अंतर्गत वाल्मीकिनगर पुलिस ने पूजा पर्व के मद्देनजर शराब कारोबारियों के विरुद्ध कार्यवाई तेज कर दिया है। बुधवार को दिवा गश्ती कर रहे एएसआई राजेश कुमार चंपापुर स्थित बाजार में जब पहुंचे तो इन्हें गुप्त सूचना मिली कि धंगरहिया गांव में देसी शराब बनाया और बेचा जा रहा है। गुप्त सूचना की जानकारी वरीय अधिकारियों को देते हुए एसएसआई ने उक्त गांव में पहुंचकर छापेमारी शुरू की लेकिन पुलिस की भनक लगते ही शराब कारोबारी घर के पीछे के दरवाजे से भागने लगा। पुलिस कर्मियों द्वारा उसका पीछा किया गया। लेकिन, गन्ने के खेत का लाभ उठाते हुए अभियुक्त भागने में कामयाब हो गया। अभियुक्त की पहचान सुरेश उरांव पिता सरयुग उरांव के रूप में की गई है। छापेमारी स्थल से प्लास्टिक के 2-2 लीटर के 5 बोतलों में करीब 10 लीटर देसी चुलाई शराब बरामद किया गया है। इस छापेमारी में एएसआई राजेश कुमार के साथ एएसआई रविशंकर सिंह,साधना कुमारी, गुंजन कुमारी और अनन्या कुमारी शामिल थी।थानाध्यक्ष संजय सिंह ने बताया कि बिहार में मद्यनिषेध को देखते हुए अवैध शराब के कारोबार के विरुद्ध सख्त कार्यवाई की जा रही है।कार्यवाई के दौरान फरार सुरेश उरांव के उपर बिहार मद्यनिषेध कानून के तहत अग्रतर कार्यवाई की जा रही है।

Comments are closed.

Recent Post