विशेष ब्यूरो बिहार दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट :
बीते दिन बेगूसराय में शिक्षक जियाउद्दीन ने सातवीं कक्षा के छात्रों को पढ़ाते हुए कहा कि हनुमान जी मुसलमान थे और भगवान राम ने उन्हें नमाज पढ़ने की शिक्षा दी थी
न्यूज़ डेस्क, राजधानी पटना
दिवाकर पाण्डेय
– अमिट लेख
पटना, (ए.एल.न्यूज़)। बिहार में सियासत इन दिनों गरमाई हुई है। बीते दिन बेगूसराय में शिक्षक जियाउद्दीन ने सातवीं कक्षा के छात्रों को पढ़ाते हुए कहा कि हनुमान जी मुसलमान थे और भगवान राम ने उन्हें नमाज पढ़ने की शिक्षा दी थी। इस विवादास्पद बयान के बाद छात्रों ने यह बात अपने अभिभावकों को बताई, जिससे पूरे इलाके में नाराजगी देखी जा रही है। वहीं इस मामले में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि, जियाउद्दीन जैसा मुसलमान टीचर रहेगा, उस पर देशद्रोह का मुकदमा चले। वह हिंदू- मुसलमान का रेखा खींचना चाहता था। अगर कोई उनके पैगंबर पर बोले तो सर तन से जुदा होगा। मेरे भगवान हनुमान जी और राम को कहे मुसलमान हैं, हम तो यह नहीं कह रहे हैं कि सर तन से जुदा होगा। उन्होंने कहा कि उस शिक्षक को गिरफ्तार किया जाए और उन पर देशद्रोह का मुकदमा चलाया जाए। बता दें कि बुधवार को बेगूसराय के उत्क्रमित मध्य विद्यालय कादराबाद में पढ़ने के दौरान उन्होंने यह कहा था कि ‘भगवान राम और उनके भक्त हनुमान पहले मुसलमान थे। वे नमाज पढ़ा करते थे।’ इसकी जानकारी जब लोगों तक पहुंची तो उन्होंने स्कूल पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया। गुस्साए लोगों ने टीचर के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। वहीं, टीचर के इस बयान से उस स्कूल के कई शिक्षक भी नाराज हो गए। हालांकि, शिक्षक जियाउद्दीन ने विवाद बढ़ता देख माफी मांग ली थी। मामला बछवाड़ा प्रखंड का है। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कल भी इस मामले में सीएम से सख्त एक्शन लेने की मांग की थी। वहीं दूसरी ओर शिक्षा विभाग के सराकरी स्कूल में शिक्षकों के जीन्स- शर्ट पहने पर रोक लगा दी है। जिसको लेकर गिरिराज सिंह ने कहा कि, शिक्षा विभाग का जो आदेश आया है, इसको लेकर उन्होंने कहा कि देखिए शिक्षकों का दर्जा भगवान जैसा दिया गया है। इसलिए शिक्षक जितना सामान्य रहेंगे विद्यार्थियों पर उतना ही अच्छा असर पड़ेगा। लेकिन बिहार के हालात को बिगड़ने में एक खास समाज के लोग लगे हुए हैं। रेलवे में होने वाली दुर्घटनाओं को लेकर गिरिराज सिंह ने कहा कि, अभी-अभी हटिया पटना एक्सप्रेस को भी पलटने की कोशिश की गई। यह सोची समझी रणनीति है। देश में रेलवे को टारगेट किया जा रहा है। रेलवे के माध्यम से उग्रवाद के नए स्वरूप को लाया जा रहा है। रेलवे की अगर कोई घटना होती है, तो इससे राहुल गांधी को कोई मतलब नहीं है। उनका मतलब है सिर्फ देश में आतंक फैलाओ। देश के भीतर गृह युद्ध कराओ। भारत के बाहर जाकर भारत को गाली दो। वहीं दिल्ली में मुख्यमंत्री के सरकारी आवास विवाद पर गिरिराज सिंह ने कहा कि यह सरकारी आवास का मामला है। किसी की निजी आवास का नहीं है। जिसे अलॉट होगा उसे यह भवन मिलेगा। भवन अभी तक किसी को अलॉट नहीं हुआ था। इसलिए पीडब्ल्यूडी ने उसे अपने कब्जे में लिया है। एक आवास सीएम आतिशी के नाम से फिलहाल अलॉट है।