AMIT LEKH

Post: कैम्प मोड में लंबित म्यूटेशन सहित अन्य राजस्व कार्यों को कराएं निष्पादित : जिलाधिकारी

कैम्प मोड में लंबित म्यूटेशन सहित अन्य राजस्व कार्यों को कराएं निष्पादित : जिलाधिकारी

बेतिया से उप संपादक मोहन सिंह का चश्मा :

एक सप्ताह के अंदर अपेक्षित प्रगति नहीं होने पर होगी कार्रवाई

अनुमंडल पदाधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता लगातार करेंगे मॉनिटरिंग

लंबित मामले रहने पर अनुमंडल पदाधिकारी एवं डीसीएलआर भी होंगे जिम्मेवार

लापरवाही एवं कोताही बरतने वाले राजस्व कर्मचारी सहित अन्य कर्मियों के विरूद्ध निलंबन की होगी कार्रवाई

सुधार नहीं होने की स्थिति में की जायेगी बर्खास्तगी की कार्रवाई

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में राजस्व कार्यों की महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक सम्पन्न

दाखिल-खारिज (म्यूटेशन) सहित अन्य राजस्व कार्य परिमार्जन, अभियान बसेरा-2, आधार सीडिंग, ई-मापी आदि के लंबित मामलों को अविलंब निष्पादित कराने का निर्देश

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण 

मोहन सिंह

– अमिट लेख

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। राजस्व कार्यों यथा-दाखिल खारिज, परिमार्जन, अभियान बसेरा-2, आधार सीडिंग, ई-मापी अंतर्गत लंबित मामलों का त्वरित गति से निष्पादन कराने तथा प्राप्त हो रहे आवेदनों का ससमय निष्पादन कराने को लेकर जिलाधिकारी, दिनेश कुमार राय की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक समाहरणालय सभाकक्ष में सम्पन्न हुयी। दाखिल-खारिज (म्यूटेशन) की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने अंचलाधिकारियों को निर्देश दिया कि कैम्प मोड में एक सप्ताह के अंदर लंबित मामलों का निष्पादन कराना सुनिश्चित करें। अंचलाधिकारी चनपटिया एवं मझौलिया अत्यंत ही गंभीरता एवं पूरी मुस्तैदी के साथ लंबित दाखिल-खारिज के मामलों को निष्पादन कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि दाखिल-खारिज (म्यूटेशन) सहित अन्य राजस्व कार्य परिमार्जन, अभियान बसेरा-2, आधार सीडिंग, ई-मापी आदि से संबंधित लंबित मामलों को भी प्राथमिकता के आधार पर अविलंब तीव्र गति से निष्पादित कराना सुनिश्चित करें। राजस्व कार्यों के निष्पादन में गड़बड़ी, लापरवाही, शिथिलता बरतने वाले अधिकारियों एवं कर्मियों के विरूद्ध कठोर अनुशासनिक कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता को निर्देश दिया कि राजस्व कार्यों का सतत अनुश्रवण करेंगे। साथ ही लंबित मामलों का निष्पादन त्वरित गति से कराना सुनिश्चित करेंगे। लंबित मामले रहने पर अनुमंडल पदाधिकारी एवं भूमि सुधार उप समाहर्ता जिम्मेवार होंगे। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि अनुमंडल पदाधिकारी एवं भूमि सुधार उप समाहर्ता राजस्व कार्यों के निष्पादन को अत्यंत ही गंभीरता से लें। साथ ही इस कार्य में अभिरूचि नहीं लेने वाले तथा लापरवाही एवं कोताही बरतने वाले राजस्व कर्मचारी सहित अन्य कर्मियों के विरूद्ध प्रतिवेदित करें। ऐसे राजस्व कर्मचारी, कर्मियों के विरूद्ध निलंबन की कार्रवाई करने के साथ ही सुधार नहीं होने की स्थिति में बर्खास्तगी की भी कार्रवाई की जायेगी। इस अवसर पर अपर समाहर्ता, विभागीय जांच, कुमार रविन्द्र, अनुमंडल पदाधिकारी, बेतिया, विनोद कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी, नरकटियागंज, सूर्य प्रकाश गुप्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, बगहा, गौरव कुमार सहित भिम सुधार उप समाहर्ता, बेतिया एवं नरकटियागंज, सभी अंचलाधिकारी आदि उपस्थित थे।

Recent Post