AMIT LEKH

Post: प्रदेश की कबीना मंत्री ने देवी दर्शन कर सरकार की सलामती और पुनः कबीज़ रहने हेतु मन्नत की

प्रदेश की कबीना मंत्री ने देवी दर्शन कर सरकार की सलामती और पुनः कबीज़ रहने हेतु मन्नत की

जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :

बिहार सरकार की कबीना मंत्री रेणु देवी मदनपुर देवी के दर्शन किए

फिर से हमारी सरकार बने और बिहार तरक्की के रास्ते पर चले–रेणु देवी

न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला 

नसीम खान “क्या”

– अमिट लेख

बगहा, (ए.एल.न्यूज़)। बिहार सरकार के कैबिनेट मंत्री रेणु देवी ने मदनपुर देवी स्थल पर की पूजा-अर्चना के साथ बिहार में भाजपा का सरकार बने की कामना किया।

फोटो : अमिट लेख

शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर बिहार सरकार के पशु पालन मंत्री रेणु देवी ने वाल्मीकि टाईगर रिजर्व के बीच स्थित सिद्ध शक्ति पीठ मां मदनपुर देवी मंदिर में पूजा अर्चना के साथ माता मदनपुर देवी का आशीर्वाद लिया और प्रदेश की समृद्धि व शांति के लिए प्रार्थना की। मंत्री रेणु देवी ने कहा कि मदनपुर देवी स्थान प्रसिद्ध सिद्ध पीठ है। मां के दर्शन कर माता रानी से बिहार के तरक्की और खुशहाली की दुआ मांगी और साथ-साथ बिहार वासी भी खुशहाल रहें।उन्होंने अगली सरकार बिहार में फिर बने इसकी कामना भी की और मन से आशीर्वाद मांगा है कि बिहार में फिर से भाजपा की सरकार बने। मंदिर परिसर में मंत्री के साथ बगहा नगर परिषद के उप सभापति रश्मि रंजन के प्रतिनिधि अधिवक्ता रवि शंकर प्रसाद समेत भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे। मंत्री रेणु देवी ने कहा कि नवरात्र का यह पावन पर्व हमें सत्य, धर्म और शांति के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है। उन्होंने सभी से नवरात्रों के अवसर पर आपसी भाईचारे और सौहार्द बनाए रखने की अपील की।

Recent Post