बेतिया से उप संपादक मोहन सिंह का चश्मा :
16-25 अक्टूबर तक भितिहरवा से मुजफ्फरपुर तक जाएगी बदलो बिहार न्याय यात्रा
न्याय यात्रा के दौरान जगह जगह पर लोग अपनी समस्याओं से सम्बन्धित आवेदन पत्र यात्रा का नेतृत्व कर रहे विधायक वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता से मिलकर देगें
27 अक्टूबर को पटना में होगा बदलो बिहार जन सम्मेलन
यात्रा के दौरान एक दिन में 7-8 सभाओं को नेता करेंगे सम्बोधित
भाकपा माले केन्द्रीय कमिटी सदस्य सह सिकटा विधायक वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता के नेतृत्व में सैकड़ों महिला छात्र- नौजवान, मजदूर- किसान, आदिवासी बदलो बिहार न्याय यात्रा में होगें शामिल
न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण
मोहन सिंह
– अमिट लेख
बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। भितिहरवा गांधी आश्रम से 16 अक्टूबर से शुरू होने वाले बदलो बिहार न्याय पद यात्रा की तैयारी को लेकर भाकपा माले जिला कमिटी की बैठक बन बैरिया में हुई। उक्त अवसर पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए भाकपा माले केंद्रीय कमिटी सदस्य व सिकटा विधायक वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने कहा बिहार में दलितों,गरीब गुरबों पर बढ़े सामंती जुर्म, अत्याचार बढा है, जमीन सर्वे के नाम पर गरीबों को अपने ही जमीन से बेदखल करने की तैयारी मोदी-नीतीश की सरकार कर रहीं हैं, जबरन स्मार्ट मीटर लगा कर गरीबों का खून चूसा जा रहा है। मोदी सरकार अंग्रेजी जुल्म से बढ़कर अडानी का खजाना भरने के लिए जबरदस्ती स्मार्ट मीटर लगा रहीं हैं। माइक्रोफाइनांस कंपनियों द्वारा ग्रामीण महिलाओं को कर्ज में फसा कर परेशान कर रहीं हैं। खेती किसानी मे हो रहे लगातार घाटा आदि के खिलाफ बिहार के पांच जगहों से बदलो बिहार न्याय पद यात्रा निकलेगी। पहली यात्रा नवादा जहां हाल ही मे दलितों को उनके टोले पर हमला कर उनके घरों को जला दिया गया है से निकलेगी जिसका नेतृत्व भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य, सांसद राजा राम सिंह, विधायक अरुण सिंह, विधायक संदीप सौरभ, विधायक गोपाल रवीदास, व अन्य नेता होगें। दूसरी यात्रा सासाराम से आरा तक होगी। इसका नेतृत्व माले राज्य सचिव का. कुणाल और काराकाट के सांसद का. राजाराम सिंह करेंगे। तीसरी यात्रा जयनगर से विभूतिपुर तक होगी. नेतृत्व भाकपा माले केन्द्रीय कमिटी सदस्य का. धीरेंद्र झा व मंजू प्रकाश करेंगे। भीतहरवा आश्रम से मुजफ्फरपुर तक चैथी यात्रा होगी जिसका नेतृत्व विधायक का. वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता करेंगे।
गोपालगंज-सीवान से छपरा तक पांचवीं यात्रा होगी जिसका नेतृत्व विधायक का. सत्यदेव राम और अन्य नेतागण करेंगे। भाकपा माले जिला कमिटी सदस्य सुनील कुमार राव ने कहा कि न्याय यात्रा के दौरान जगह जगह पर लोग अपनी समस्याओं से सम्बन्धित आवेदन पत्र यात्रा का नेतृत्व कर रहे विधायक वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता से मिलकर देगें। बदलो बिहार न्याय यात्रा की समाप्ति 27 अक्टूबर को पटना में बदलो बिहार जन सम्मेलन के रूप में होगी।