जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :
15 जुलाई से बंद चल रहा था नेशनल पार्क
न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला
नसीम खान “क्या”
– अमिट लेख
बगहा, (ए.एल.न्यूज़)। वाल्मीकि टाइगर रिजर्व जंगल से सटे नेपाल चितवन नेशनल पार्क 10 अक्टूबर से पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है। बरसात के मौसम के प्रथम सत्र 15 जुलाई से बंद कर दिया गया था। अब नेपाल नेशनल अभ्यारण का पर्यटक लुत्फ उठाने शुरू कर दिए है।चितवन नेशनल पार्क के सूचना अधिकारी गणेश प्रसाद तिवारी ने बताया कि 15 जुलाई से बंद चल रहे नेशनल पार्क को पर्यटकों के लिए दशहरा और दीपावली को देखते हुए 10 अक्टूबर से खोल दिया गया है। अब पर्यटक चितवन नेशनल अभ्यारण का सफारी कर जंगली जानवरों का दीदार कर सकेंगे।बतादें की नेपाल चितवन नेशनल पार्क का सबसे ज्यादा पर्यटक भारत से पहुंचते हैं।साथ ही एक बड़ी संख्या विदेशी पर्यटकों की भी होती है। सफारी के दौरान पर्यटक हिरण गैंडा, भालू,बाघ, तेंदुआ समेत प्रवासी पक्षियों का भी दीदार खुली आँखों से कर सकेंगे।बतातें चलें की दूसरे सत्र के शुरू होते ही बड़ी संख्या में पर्यटक जंगल सफारी का लुफ्त उठाया।