बेतिया से उप संपादक मोहन सिंह का चश्मा :
ड्यूटी पर तैनात मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारियों को पूरी मुस्तैदी के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करने हेतु निर्देशित किया
न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण
मोहन सिंह
– अमिट लेख
बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण दुर्गा पूजा आयोजन के मद्देनजर तथा विधि व्यवस्था संधारण के दृष्टिगत जिलाधिकारी, दिनेश कुमार राय ने आज नरकटियागंज अनुमंडल के विभिन्न पूजा पंडालों का निरीक्षण किया।
साथ ही ड्यूटी पर तैनात मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारियों को पूरी मुस्तैदी के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करने हेतु निर्देशित किया। इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी, नरकटियागंज, सूर्य प्रकाश गुप्ता सहित अन्य अधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी उपस्थित रहे।