AMIT LEKH

Post: 10 लीटर देशी शराब के साथ एक महिला गिरफ्तार

10 लीटर देशी शराब के साथ एक महिला गिरफ्तार

सूचना मिली कि झरहरवा स्थित भीमसिंहवा टोला निवासी गौरी देवी पति हीरालाल उरांव देसी शराब बनाकर बेचने का कार्य कर रही है

तलाशी ली गई तो बोरे से ढंका हुआ एक प्लास्टिक का गैलन बरामद किया गया जिसमें 10 लीटर देसी शराब था

वाल्मीकिनगर से नंदलाल पटेल की रिपोर्ट :

– अमिट लेख

वाल्मीकिनगर, (प. चम्पारण)। थाना क्षेत्र के झरहरवा गांव के भीमसिंहवा टोला में अहले सुबह छापेमारी कर एक महिला कारोबारी कि गिरफ़्तारी के साथ उसके हलक से 10 लीटर देसी शराब जप्त किया है। वाल्मीकिनगर थाना में पदस्थापित सहायक अवर निरीक्षक सुनील कुमार ने थानाध्यक्ष विजय राव को सूचनार्थ दिए पत्र में बताया कि रात्रि गश्ती के दौरान उन्हें सूचना मिली कि झरहरवा स्थित भीमसिंहवा टोला निवासी गौरी देवी पति हीरालाल उरांव देसी शराब बनाकर बेचने का कार्य कर रही है। सूचना के बाद गश्ती दल के साथ उक्त गांव पहुंच कर उस घर की घेराबंदी शुरू की तो इतने में एक महिला घर से निकलकर सरेह की तरफ भागने लगी। लेकिन गश्ती दल की महिला पुलिसकर्मी ने दौड़कर पकड़ लिया। तद्पश्चात घर की तलाशी ली गई तो बोरे से ढंका हुआ एक प्लास्टिक का गैलन बरामद किया गया जिसमें 10 लीटर देसी शराब था। थानाध्यक्ष विजय राव ने बताया कि यह कार्यवाई सुबह सवा 5 बजे की है। बिहार मद्यनिषेध नियम के तहत अग्रेतर कार्यवाई की जा रही है।

Comments are closed.

Recent Post