AMIT LEKH

Post: हवाई अड्डा चौक के समीप मगरमच्छ ने डाला डेरा

हवाई अड्डा चौक के समीप मगरमच्छ ने डाला डेरा

जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :

मगरमच्छ के भय से ग्रामीणों ने वन विभाग से लगाई रेस्क्यू की गुहार

न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला 

नसीम खान “क्या”

बगहा, (ए.एल.न्यूज़)। वनप्रमण्डल 2 के हवाई अड्डा चौक के समीप गड्ढे में मगरमच्छ ने डेरा जमा लिया है। हवाई अड्डे चौक स्थित ग्रामीणों ने वन विभाग से गड्ढे से मगरमच्छ के रेस्क्यू की वन विभाग से गुहार लगाई है।बतादें की हवाई अड्डे चौक के आसपास लोगों के कई घर है और इसी रास्ते से होकर उत्क्रमित विद्यालय के विद्यार्थी स्कूल आते जाते हैं। स्थानीय निवासी लालबाबू कुमार गुप्ता ने बताया कि मगरमच्छ कभी कभी पानी से निकलकर ऊपर की तरफ आ जाता है। जिस कारण लोग दहशत में है। उन्होंने आगे बताया कि ग्रामीणों ने वन विभाग से मगरमच्छ के रेस्क्यू के लिए आग्रह किया है।जबकि शोसल मीडिया के जरिये भी इस बात की जानकारी दी गई है। बतातें चलें कि जंगली जीव जंतु वीटीआर जंगल से निकलकर रिहायशी इलाके की तरफ भोजन की तलाश में चले आ रहे है।

Comments are closed.

Recent Post