



गंडक बराज बी कंपनी के जवानों ने नेपाल एपीएफ के जवानों के साथ इंडो नेपाल सीमावर्ती संवेदनशील क्षेत्रो में साझा गश्ती किया
वाल्मीकिनगर से नंदलाल पटेल की रिपोर्ट :
– अमिट लेख
वाल्मीकिनगर, (इंडो-नेपाल)। वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र के एसएसबी 21 वीं वाहिनी के वाल्मीकिनगर स्थित गंडक बराज बी कंपनी के जवानों ने नेपाल एपीएफ के जवानों के साथ इंडो नेपाल सीमावर्ती संवेदनशील क्षेत्रो में साझा गश्ती किया। बतादें की वाल्मीकिनगर स्थित गंडक नारायणी नदी दोनो देशों की सीमा को विभाजित करते हुए बहती है।
गर्मी के मौसम की वजह से नदी के जलस्तर में कमी आ गई है, जिससे तस्करों की नज़र इस सीमाई क्षेत्र पर लगी रहती है। कहीं कहीं जलस्तर इतना कम है कि पैदल ही इसे पार कर आसानी से इस पार से उस पार और उस पार से इस पार आया-जाया जा सकता है। इसलिए जॉइंट पेट्रोलिंग से मानव, वन्य जीवों व वन संपदा, शराब व दूसरे पदार्थों की तस्करी पर रोकथाम लगाय जाने की कोशिश की जा रही है। इस दोनो देशों की साझा गश्ती एसएसबी गंडक बराज बी कंपनी के इंस्पेक्टर जंगराज सिंह के नेतृत्व में की गई जिसमें एसआई खैराज राम, हेड कांस्टेबल महेश कुमार समेत अन्य जवान व नेपाल एपीएफ के एएसआई अश्विन लभसाद समेत कई जवान व वहीं डॉग स्कवॉड के डॉग हैंडलर अजय कुमार भी शामिल थे।