AMIT LEKH

Post: बिहार कैडर के एसपी रैंक के 13 आईपीएस अधिकारी जा रहे ट्रेनिंग में

बिहार कैडर के एसपी रैंक के 13 आईपीएस अधिकारी जा रहे ट्रेनिंग में

विशेष ब्यूरो बिहार दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट :

इन सभी अधिकारियों का 2 से लेकर 27 दिसंबर तक सरदार वल्लभभाई पटेल नेशनल पुलिस अकादमी हैदराबाद में फेज 3 का प्रशिक्षण है

न्यूज़ डेस्क, राजधानी पटना 

दिवाकर पाण्डेय

– अमिट लेख
पटना, (ए.एल.न्यूज़)। भारतीय पुलिस सेवा के 13 अधिकारी 25 दिनों के लिए ट्रेनिंग में जाएंगे। इन सभी अधिकारियों का 2 से लेकर 27 दिसंबर तक सरदार वल्लभभाई पटेल नेशनल पुलिस अकादमी हैदराबाद में फेज 3 का प्रशिक्षण है। हैदराबाद में ट्रेनिंग प्रोग्राम के लिए बिहार कैडर के 13 आईपीएस अधिकारियों का चयन किया गया है। इनमें सीआईडी के एसपी रवि रंजन कुमार शामिल हैं। इनके अलावे गृह रक्षा वाहिनी के समादेष्टा इनामुल हक मेंगनू, बिविसैपु. – 6, मुजफ्फरपुर के समादेष्टा रामाशंकर राय, सहायक पुलिस महानिरीक्षक विशाल शर्मा ,समादेष्टा बिविसैपु -10 उपेंद्रनाथ वर्मा, सहायक पुलिस महानिरीक्षक रेल गौरव मंगला, पुलिस अधीक्षक साइबर डी. अमरकेश, सहायक निदेशक बिहार पुलिस अकादमी राजगीर बीणा कुमारी, पुलिस अधीक्षक अभिलेख ब्यूरो पंकज कुमार, समादेष्टा बिविसैपु -5 योगेंद्र कुमार, पुलिस अधीक्षक रेल मुजफ्फरपुर विनय तिवारी, समादेष्टा बिविसैपु- एक हृदय कांत , समादेष्टा बिविसैपु-16 अनंत कुमार राय शामिल है।

Comments are closed.

Recent Post