विशेष ब्यूरो बिहार दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट :
लोगो ने चोर की जम कर किया धुनाई, डायल 112 की पुलिस को सौंपा चोर कोचिंग के बाहर एक छात्र की साईकिल की कर रहा था चोरी
न्यूज़ डेस्क, राजधानी पटना
दिवाकर पाण्डेय
– अमिट लेख
पटना, (ए.एल.न्यूज़)। सिवान जिले में एक चोर को लोगों ने साईकिल चोरी करते रंगे हाथ पकड़ लिया। जिसके बाद लोगों ने चोर की जमकर धुनाई कर दी। लोगों ने चोर की पिटाई करने के बाद डायल कर 112 की पुलिस को सौंप दिया।
चोर कोचिंग के बाहर एक छात्र की साईकिल की चोरी कर रहा था। इसी दौरान लोगों ने चोर को पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी। मामला महादेवा थाना क्षेत्र के मालवीय चौक के समीप की है। घटना के संदर्भ में बताया जा रहा है कि कोचिंग के बाहर छात्रों ने अपना साइकिल खड़ा किया था। इसी दौरान एक चोर साइकिल की चोरी करने का प्रयास कर रहा था। तभी स्थानीय लोगों ने साइकिल चोरी करते चोर को पकड़ लिया। इसके बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। इसकी सूचना लोगों ने डायल 112 की पुलिस को दी। जब डायल 112 की पुलिस चोर को अपने साथ ले जाने के लिए बैठा रही थी। तभी चोर चकमा देकर मौके से भागने लगा। जिसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने चोर को दौड़ा कर पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी। पिटाई करने के बाद चोर को लोगों ने डायल 112 की पुलिस को सौंप दिया। वहीं पकड़ा गया चोर ने बताया कि वह किराना की दुकान पर काम करता था। जब उसे दुकानदार ने काम से हटा दिया, तो वह पहली बार साइकिल चोरी करने पहुंचा हुआ था।