AMIT LEKH

Post: पांच शराब भट्टी को सिकरहना अनुमंडल पदाधिकारी व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने किया विनिष्ट

पांच शराब भट्टी को सिकरहना अनुमंडल पदाधिकारी व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने किया विनिष्ट

विशेष ब्यूरो बिहार दिवाकर पाण्डेय की जिलावार रिपोर्ट :

65 ड्रम में रखे लगभग 10,200 लीटर पाश/जावा (अर्द्ध निर्मित शराब) विनष्ट किया गया
न्यूज़ डेस्क, राजधानी पटना 
दिवाकर पाण्डेय
मोतिहारी, (ए.एल.न्यूज़)। पूर्वी चम्पारण जिला के सिकरहना (ढाका) अनुमंडल क्षेत्रों में अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सिकरहना द्वारा संयुक्त रूप से चिरैया प्रखंड अंतर्गत लालबेगिया नदी तट के दियारा क्षेत्र वाले अकौना, लालबेगिया और पटजिलवा ग्राम में अवैध शराब निर्माण भट्टी की छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान कुल पांच शराब की भट्टी को विनष्ट किया गया, जिसमें 65 ड्रम में रखे लगभग 10,200 लीटर पाश/जावा (अर्द्ध निर्मित शराब) विनष्ट किया गया। छापेमारी दल में अनुमंडल पदाधिकारी, सिकरहना, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सिकरहना के साथ जिले के सेंट्रल एएलटीएफ (एंटी लीकर टास्क फोर्स), सिकरहना अनुमंडल के एएलटीएफ तथा चिरैया एवं शिकारगंज थाना के पुलिस पदाधिकारी और पुलिस बल शामिल थे।

Recent Post