बेतिया से उप संपादक मोहन सिंह का चश्मा :
इस संबंध में साठी थाना कांड संख्या 203/24 दिनांक 22.10. 24 विरुद्ध मुकेश महतो के अंकित कर विधिक कार्रवाई की जा रही है
न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण
मोहन सिंह
– अमिट लेख
बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। साठी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक अपराधी को पिस्टल के साथ धर दबोचा है। उक्त जानकारी देते हुए नरकटियागंज एसडीपीओ ने बताया कि बेतिया पुलिस अधीक्षक शौर्य सुमन के निर्देशानुसार अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर थाना अध्यक्ष साठी द्वारा दिनांक 22-10-24 को गुप्त सूचना के आधार पर साठी थाना अंतर्गत धोबनी गोनाही रोड महतो बारी बगीचा के पास से मुकेश महतो उर्फ मुकेश प्रसाद को गिरफ्तार कर उसके पास से 7.65 एम.एम. का एक देशी पिस्तौल एवं दो जिंदा गोली बरामद किया गया है। इस संबंध में साठी थाना कांड संख्या 203/24 दिनांक 22.10. 24 विरुद्ध मुकेश महतो के अंकित कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ़्तारी :
1.मुकेश महतो उर्फ मुकेश प्रसाद पिता बलिराम महतो साकीम गोनाही थाना साठी जिला पश्चिम चंपारण बेतिया।
बरामदगी :
1. 7.65 एम.एम. का देसी पिस्तौल एक
2. 7.65 एम.एम. का जिंदा गोली दो
“बेतिया पुलिस अपराध नियंत्रण एवं लोक व्यवस्था संधारण में सर्वोत्कृष्ट के लिए सदैव तत्पर”