AMIT LEKH

Post: यूपी से लाई गई करीब 80 लीटर विदेशी शराब सहित चोरी की दो मोटरसाइकिल बरामद

यूपी से लाई गई करीब 80 लीटर विदेशी शराब सहित चोरी की दो मोटरसाइकिल बरामद

बेतिया से उप संपादक मोहन सिंह का चश्मा :

पुलिस कि तत्परता से एक कारोबारी गिरफ्तार

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण 

मोहन सिंह

– अमिट लेख
बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। 27 अक्टूबर को श्रीनगर थानाध्यक्ष को प्रातः 3:00 बजे गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि उत्तर प्रदेश से कुछ शराब तस्कर गंडक नदी पार कर घोरहिया सूरजपुर के रास्ते से शराब की बड़ी खेप लेकर आने वाले हैं। प्राप्त सूचना के आलोक मे गंडक नदी किनारे सूरजपुर एवं घोरहिया घाट का घेराबंदी कर छापेमारी किया गया। पुलिस को देख शराब तस्कर मोटर साइकिल से शराब लेकर भागने लगे। पुलिस ने पीछा कर सूर्यपूर मलाही से दोनो मोटर साइकिल एवं एक शराब तस्कर को पकड़ लिया वही एक शराब तस्कर भागने मे सफल रहा। गिरफ्तार एवं फरार शराब तस्कर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर विधिक करवाई की जा रही है।

बरामदगी :
ए79.56 लीटर अँग्रेजी शराब
2 चोरी का मोटरसाईकिल

गिरफ्तारी :
लालधर यादव, साo-सूर्यपूर रणहा

“बेतिया पुलिस द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध निरंतर अभियान जारी है”

Recent Post