बेतिया से उप संपादक मोहन सिंह का चश्मा :
सभी सफल छात्रों को दिया गया प्रमाण पत्र
न्यूज़ डेस्क, पश्चिम चम्पारण
मोहन सिंह
– अमिट लेख
बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। पश्चिम चम्पारण के बेतिया फकीराना स्तिथ कृष्णा प्राइवेट आईटीआई का सत्र अगस्त 2022 – जुलाई 2024 का दिक्षांत समारोह सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ।
दिक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि रक्सौल के चिकित्सा पदाधिकारी व शहर के प्रसिद्ध चिकित्सक डाॅ हिमांशु शेखर उपस्थित रहें। संस्थान के प्रार्चाय सुनिल कुमार ने बताया कि सत्र- अगस्त 2022 – जुलाई 2024 के छात्रों को प्रमाण पत्र वितरण किया गया।
जिसमें इलेक्ट्रीशियन ट्रेड से गौतम कुमार, सचिन कुमार, विजय कुमार, संतोष कुमार गोंड , फिटर ट्रेड से रंजन कुमार, जावेद साई, समीर, सुमित गिरी और मैकेनिक डीजल से रणवीर कुमार, महफुज आलम, प्रदीप कुमार व अन्य को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया एवं उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी गई।उन्होंने बताया कि संस्थान के निदेशक आलोक शर्मा का एकमात्र लक्ष्य युवाओं में कौशल का विकास कर बेरोजगारी को खत्म करना और एक विकसित समाज का निर्माण करना है । जिसका परिणाम है कि उन्होंने अपने दर्जनों संस्थानों के माध्यम से युवाओं में रोजगार प्राप्त करने हेतु आवश्यक कौशल का प्रशिक्षण देना शुरू किया, जिससे प्रशिक्षण प्राप्त कर छात्र देश के विभिन्न कंपनियों में अपना परचम लहरा रहे हैं और अपने काबिलियत से अपने समाज को विकसित करने में और बेरोजगारी को दूर भगाने में अपनी भूमिका निभा रहें हैं। आपको बता दें कि कृष्णा प्राइवेट आईटीआई पिछले 18 वर्षों से जिला का सबसे विश्वसनीय संस्थान बनकर प्रतिवर्ष सैकड़ों प्रशिक्षणार्थियों को विभिन्न ट्रेड से प्रशिक्षित कर शत-प्रतिशत रोजगार मुहैया कराते आया है। कृष्णा आईटीआई के निदेशक आलोक शर्मा के नेतृत्व में न केवल पश्चिम चम्पारण बल्कि पूर्वी चम्पारण के मोतिहारी, चकिया व रक्सौल के अलावा हाजीपुर एवं खगड़िया में भी प्रशिक्षणार्थियों को अपनी आईटीआई संस्थानों के माध्यम से प्रशिक्षित किया जाता है। जहाँ फिटर व इलेक्ट्रीशियन के लिए 2 वर्ष और मैकेनिक डीजल में 1 वर्ष का प्रशिक्षण दिया जाता है। प्रतिवर्ष दर्जनों कंपनियों द्वारा निःशुल्क कैम्पस सेलेक्शन आयोजित करके छात्रों को रोजगार भी मुहैया कराया जाता है। कृष्णा प्राइवेट आईटीआई के अलावा इसकी अन्य शैक्षणिक संस्थान भी हैं जहां बी.एड, डी.एल.एड, नर्सिंग, फार्मेसी, लाॅ, डीप्लोमा इन इंजीनियरिंग आदि की पढ़ाई भी कराई जाती है। दिक्षांत समारोह कार्यक्रम में संस्थान के सभी अनुदेशक रजनीकांत गिरी, अभयानंद तिवारी, धर्मेंद्र शर्मा, राघव प्रसाद, सियावर शरण आदि उपस्थित रहें।