AMIT LEKH

Post: एक किलो कोटा स्मैक के साथ पांच अपराधियों की हलक से तेरह लाख रूपया नगद बरामद

एक किलो कोटा स्मैक के साथ पांच अपराधियों की हलक से तेरह लाख रूपया नगद बरामद

विशेष ब्यूरो बिहार दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट :

वैशाली जिला पुलिस को मिली बडी कामयाबी, एक किलो कोटा स्मैक के साथ पांच अंतरराज्यीय अपराधी गिरफ्तार

पलिस ने बरामद किया तेरह लाख रुपया कैश

न्यूज़ डेस्क, राजधानी पटना 

दिवाकर पाण्डेय

– अमिट लेख
पटना, (ए.एल.न्यूज़)। वैशाली जिला के विदुपुर थाना की पुलिस ने दाउदनगर पंचायत भवन के निकट छापेमारी कर एक किलो कोटा स्मैक के साथ पांच अंतरराज्यीय अपराधियों को गिरफ्तार किया है। वैशाली एसपी हर किशोर राय ने प्रेस कांफ्रेंस कर मीडिया को दी। एसपी ने बताया कि अवैध मादक पदार्थ के सेवन खरीद बिक्री नशे के कारोबारी के विरुद्ध सूचना संकलन कर कार्रवाई की जाती है। इसी क्रम में बीते 26 अक्टूबर को गुप्त सूचना मिली कि बिदुपुर थाना अंतर्गत एक बड़े नशे के कारोबारी महेंद्र राय को दो व्यक्ति मिजोरम से आकर कोटा इसमें की बड़ी खेत दाउदनगर पंचायत भवन के पास देने वाला है। प्राप्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कर्रवाई हेतु, पुलिस अधीक्षक वैशाली के निर्देशन में एक टीम का गठन किया गया। जिसमें प्रखंड विकाश पदाधिकारी बिदुपुर, जिला आसूचना इकाई एवं बिदुपुर थाना पुलिस को शामिल किया गया, उक्त गठित टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त स्थल पर पहुँचा गया, तो पुलिस को देखकर कुछ लोग भागने लगे जिसे साथ के सशस्त्रबल के सहयोग से भागते हुए 05 व्यक्ति (01. महेन्द्र राय, 02. रामू कुमार, 03. कविता राय, 04. लालहमिंग मोया, 05. लाल थंग मोया) को पकड़ लिया गया एवं कुछ लोग अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। लाल थंग मोया और लालहमिग मिरोजम का बताया गया है। पकड़ाये अपराधकर्मियों की तलाशी प्रखंड विकास पदाधिकारी बिदुपुर के समक्ष ली गई। जिसमें अलग-अलग पन्नी में रखे कोटा (स्मैक) जैसा पदार्थ 995 ग्राम मादक पदार्थ का कुल मात्रा-0.095 ग्राम बरामद किया गया, एवं इनके पास से 01 छोटा डिजिटल तराजू, 05 मोबाईल एवं कुल नगद-13,37,547 रूपये बरामद किया गया।

Recent Post