बेतिया से उप संपादक मोहन सिंह का चश्मा :
एसडीपीओ -2 रजनीकांत प्रियदर्शी ने बताया कि 29 अक्टूबर की रात करीब 11:00 बजे जगदीशपुर थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना प्राप्तहुई थी
न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण
मोहन सिंह
– अमिट लेख
बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। जगदीशपुर पुलिस में देशी लोडेड कट्टा के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार किया है। उक्त जानकारी देते हुए एसडीपीओ -2 रजनीकांत प्रियदर्शी ने बताया कि 29 अक्टूबर की रात करीब 11:00 बजे जगदीशपुर थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि एक व्यक्ति जमुनिया मठ के पास हथियार के साथ घुम रहा है तथा किसी योजना का अंजाम दे सकता है। प्राप्त सूचना के आलोक में वरीय पदाधिकारी को सूचित करते हुए जगदीशपुर थानाध्यक्ष के उक्त स्थान पर पहुंचते ही वह व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा। जिसे बल के सहयोग से धर दबोचा गया। जिसके पास से निम्न समान की बरामदगी की गई है।
बरामदगी :
01 देशी कट्टा
01 जिंदा कारतूस
01 vivo का मोबाइल
गिरफ्तारी :
सैफ अली उम्र 20 वर्ष पे नसीम आलम,साo-जगदीशपुर वृत्ति टोला थाना जगदीशपुर जिला पश्चिम चंपारण बेतिया। पूर्व मे भी यह व्यक्ति हर्ष फायरिंग मे जेल जा चुका है। इस मामले में जगदीशपुर थाना द्वारा कांड दर्ज कर गिरफ्तार व्यक्ति को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।
“बेतिया पुलिस लोक व्यवस्था संधारण में सर्वोत्कृष्ट स्तर हेतु प्रतिबद्ध है”