AMIT LEKH

Post: अमिट लेख के संपादक की 85 वर्षीय माँ पंचतत्व में विलीन

अमिट लेख के संपादक की 85 वर्षीय माँ पंचतत्व में विलीन

बगहा ग्रामीण से जगमोहन काजी की रिपोर्ट :

अंतिम संस्कार बुधवार को नारायणी गंडक के पवित्र तट नरैनापुर घाट पर भारी संख्या में ग्रामवासियो एवं नात-रिश्तेदारों की उपस्थिति में कर दिया गया

न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला 

जगमोहन काजी

– अमिट लेख

बगहा, (ए.एल.न्यूज़)। अमिट लेख के स्वामी, प्रधान संपादक व प्रकाशक अमरेश कुमार सिंह की 85 वर्षीय माता श्रीमती मिथिलेश उर्फ़ वीणा सिंह मंगलवार की रात्री 8.15 बजे सांसारिक बंधन से मुक्त हो परलोक सिधार गई। जिनका अंतिम संस्कार बुधवार को नारायणी गंडक के पवित्र तट नरैनापुर घाट पर भारी संख्या में ग्रामवासियो एवं नात-रिश्तेदारों की उपस्थिति में कर दिया गया।

स्नेहाशीष से अब कौन करेगा अभिसिंचित….

पंचतत्व में विलीन वीणा देवी अत्यंत धार्मिक और ममता वत्सल महिला थी। अपने ज़माने की मिडिल पास उक्त महिला को अंग्रेजी, संस्कृत और हिंदी भाषा का औसत और बढ़िया ज्ञान था। ग्रामीण बताते हैँ की जब उन्होंने ससुराल में कदम रखा तो ग्रामीण क्षेत्र होने के नाते गांव तथा आसपास के क्षेत्र में यदि कोई अंग्रेजी भाषा का जानकर गांव में मौजूद नहीं होता और किसी के घर कोई तार सन्देश अंग्रेजी में डाक विभाग द्वारा आता था तो क्षेत्र के नामी गिरामी प्रतिष्ठित किसान बाबू यमुना सिंह की यह छोटी बहु जो प्रसिद्ध समाजसेवी बाबू अम्बिका सिंह की धर्मपत्नी, बगहा सिविल कोर्ट के भूतपूर्व बार एसोसिएशन अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता अशोक सिंह की बहन थी, उसे पढ़कर जरूरतमंद लोगों को आया सन्देश समझा देती थी।

अब कहाँ मयस्सर होगी ममता की यह छाँव…

ज्ञातव्य हो की 13 मई 2023 को पति बाबू अम्बिका सिंह के स्वर्ग सिधारने के बाद से वीणा देवी जिन्हें डायबिटिज था शारीरिक तौर पर अस्वस्थ थी। राधे कृष्ण की भक्ति में तल्लिन इस पुनीत आत्मा को गीता, रामायण का अच्छा ज्ञान था। सोते जागते भक्ति भाव से गीता पाठ और भजन उनके समय यापन का मुख्य साधन था। इस दम्पति को दो पुत्र सर्वश्री अमरेश कुमार सिंह एवं अमितेश कुमार सिंह जबकि तीन पुत्रीयां अर्चना सिंह, वंदना सिंह और अपर्णा सिंह हासिल थे। बताते चले भाइयों में बड़े भाई जो एफसीआई में प्रबंधक थे स्व. अरुण सिंह जो 12 वर्ष पूर्व काल कलवित हो गये, वहीं, बड़ी पुत्री अर्चना तीन वर्ष पूर्व स्वर्ग सिधार गई, जो रामकोला के चीनी मिल के नव निर्वाचित चेयरमैन अम्ब्रीष राव उर्फ़ मुन्ना बाबू की पत्नी थी, बड़े पुत्र अमरेश जो प्रकाशन के संपादक हैँ, अमितेश खेती किसानी, तीसरी संतान बेटी वंदना खैरवां उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की प्रधान शिक्षिका अपने अकेडमिक रिसोर्स पर्सन शिक्षक राजेश सिंह के साथ पडरौना उदित नारायण महाविद्यालय के सेवानृवित अंग्रेजी प्रवक्ता बाबू दारोगा सिंह की बहू हैँ, जबकि छोटी बेटी अपर्णा अपने एमबीए पति उत्पल सिंह के साथ अपने फरीदाबाद स्थित आवास पर सेटल है। “अमिट लेख” परिवार की ओर से दिवंगत आत्मा हेतु शांति प्रार्थना करते हुये भाव भीनी श्रद्धांजलि दी गई, जबकि ईटीवी पत्रकार दिलीप कुमार, जी न्यूज़ से इमरान अज़ीज़, प्रभात खबर बगहा ब्यूरो इजरायल अंसारी, पत्रकार नसीम खान “क्या”, विवेक कुमार सिंह, टीवी/भोजपुरी फ़िल्म हास्य अभिनेता डी. आनंद, भतीजा कुणाल प्रताप सिंह, भगीना राजीव सिंह, लक्ष्मीपुर से चाचा हरिहर नाथ सिंह (बच्चा बाबू), भाभी प्रतिमा सिंह सेवानृवित प्रधानाध्यापक सहकारी बालिका उच्च विद्यालय, पठखौली, छोटी भाभी मनोरमा सिंह, भाई बिरवंश सिंह लक्ष्मीपुर, भतीजा सेवानृवित पुलिस निरीक्षक दिनेश सिंह, भुनेश्वर सिंह, विनोद सिंह, पौत्र क्रमशः राजन सिंह, शिक्षक आलोक कुमार सिंह, (खोतहवा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय), रूपक सिंह, अमन सिंह, प्रशांत सिंह, शिवांश सिंह, श्रेयांश सिंह, आरा जिला से सेवानृवित अवर पुलिस निरीक्षक बब्बन सिंह, हिमाचल प्रदेश से प्रमोद सिंह चंदेल, श्रीमती नीना चंदेल, कृतिका, शौर्य सिंह चंदेल, रोहित, पल्लवी, अभिषेक, जम्मू से जागीर सिंह, कश्मीर सिंह रंधावा, संदीप वर्मा, उर्मिला पंडिता, सारिका सिंह, रोमिला, मथुरा से संजीव सिंह “तौमर”, रावतभाटा से गिरीशचंद्र राठौर, सुपौल जिला पत्रकार मण्डल से क्रमशः संतोष कुमार सिन्हा, दीपक यादव, जीतेन्द्र कुमार, मिथिलेश झा, महराजगंज जनपद से सैफ आलम, एस. के. डैनियल, तैयब अली चिश्ती, बेतिया से वरिष्ठ पत्रकार मोहन सिंह, पटना से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एंकर पूजा शर्मा, दिवाकर पाण्डेय, दिल्ली से वेब डायरेक्टर अभिषेक कुमार, डिज़ाइनर राजकुमार वर्मा, असम से अभिषेक आनंद, समेत सैकड़ो प्रबुद्ध जनों ने अपनी अपनी गहरी संवेदना व्यक्त किया है।

Recent Post