AMIT LEKH

Post: 48 किलो गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार, बाईक जप्त

48 किलो गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार, बाईक जप्त

बेतिया से उप संपादक मोहन सिंह का चश्मा :

बेतिया पुलिस कप्तान के निर्देशन पर वाहन जांच मे जुटे सहोदरा थानाध्यक्ष ने संदिग्ध बाइक चालक का पीछा कर उसके बाइक पर ले जाये जा रहे 47.800 के.जी. तस्करी का मादक पदार्थ ज़ब्त किया 

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण 

मोहन सिंह

– अमिट लेख
बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। 30 अक्टूबर को पुलिस अधीक्षक बेतिया के आदेशानुसार मादक पदार्थ एवं अवैध शराब की बरामदगी हेतु छापामारी तथा वाहन जाँच के क्रम में कामता फॉर्म मुख्य सड़क पर समय 13:00 बजे थानाध्यक्ष सहोदरा पुलिस बल के साथ वाहन जांच कर रहे थे। जमुनिया की तरफ से तेज गति से आ रही बिना नंबर की टीवीएस बाइक जिस पर उजले रंग का बड़ा सा बोरा बांधकर रखा हुआ था को रोकने का प्रयास किया, तो, गाड़ी चालक भागने का प्रयास करने लगा। जिसे बल के सहयोग से पकड़ लिया गया। जब बाइक चालक का नाम पता पूछा गया तो वह अपना नाम पिंटू सहनी पिता बिष्णु सहनी साo विक्रमपुर थाना शिकारपुर जिला प चंपारण बताया एवं बाइक पर रखे बोरा का विधिसम्मत तलाशी लिया गया तो बोरा में 47.800 kg मादक पदार्थ गांजा बरामद हुआ। इस संबंध में सहोदरा थाना कांड सं 93/24 अंकित कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

गिरफ्तारी :
1.पिन्टू सहनी पिता बिष्णु सहनी सा.विक्रमपुर थाना शिकारपुर

बरामदगी :
1.47.800 कि.ग्राम मादक पदार्थ (गांजा)

“बेतिया पुलिस लोक व्यवस्था संधारण में सर्वोत्कृष्ट के लिए प्रतिबद्ध है”

Recent Post