AMIT LEKH

Post: जिलाधिकारी ने समाहरणालय परिसर का किया भ्रमण

जिलाधिकारी ने समाहरणालय परिसर का किया भ्रमण

बेतिया से उप संपादक मोहन सिंह का चश्मा :

अधिकारियों को दिया आवश्यक दिशा-निर्देश

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण 

मोहन सिंह

– अमिट लेख

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। जिलाधिकारी, दिनेश कुमार राय ने आज समाहरणालय परिसर का भ्रमण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। भ्रमण के दौरान सभी कार्यालयों का संचालन सुचारू पाया गया।

फोटो : मोहन सिंह

इस दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि कार्यालयों का संचालन निर्धारित समयावधि के तहत अनिवार्य रूप से होना चाहिए। सभी अधिकारी एवं कर्मी नियत समय पर कार्यालय में उपस्थित रहकर अपने-अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का निवर्हन करेंगे। उन्होंने निर्देश दिया कि सूचना भवन अवस्थित पालना घर का संचालन नियमित रूप से की जाय। साथ ही विभागीय दिशा-निर्देश के अनुरूप अधिकारियों एवं कर्मियों के बच्चों को सुविधाएं प्रदान की जाय। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि समाहरणालय परिसर में अनाधिकृत वाहन प्रवेश नहीं करें, इसका विशेष ध्यान रखा जाय। साथ ही सुव्यवस्थित तरीके से वाहनों को पार्क कराना सुनिश्चित किया जाय। इस अवसर पर अपर समाहर्ता, राजीव कुमार सिंह, अपर समाहर्ता-सह-जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, अनिल कुमार सिन्हा, अपर समाहर्ता, आपदा प्रबंधन, रामानुज प्रसाद सिंह, जिला परिवहन पदाधिकारी, ललन प्रसाद, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, अमरेन्द्र कुमार, निदेशक, डीआरडीए, अरूण प्रकाश, अनुमंडल पदाधिकारी, बेतिया सदर, विनोद कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Recent Post