AMIT LEKH

Post: जनता के दरबार में जिला प्रशासन कार्यक्रम अंतर्गत कुल 10 आवेदन हुए प्राप्त

जनता के दरबार में जिला प्रशासन कार्यक्रम अंतर्गत कुल 10 आवेदन हुए प्राप्त

विशेष ब्यूरो बिहार दिवाकर पाण्डेय की जिलावार  रिपोर्ट :

एडीएम के द्वारा प्रभारी पदाधिकारी जिला जन शिकायत कोषांग को दिया गया

न्यूज़ डेस्क, राजधानी पटना 

दिवाकर पाण्डेय

– अमिट लेख

मोतिहारी, (ए.एल.न्यूज़)। पूर्वी चम्पारण जिला के समाहरणालय स्थित डॉ राधाकृष्णन सभागार में आयोजित कार्यक्रम जनता के दरबार में जिला प्रशासन द्वारा जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए 10 आवेदनकर्ताओं की समस्याओं पर एडीएम पीजीआरओ की अध्यक्षता में जिला स्तरीय पदाधिकारी गण के द्वारा सुनवाई की गई।

फोटो : अमिट लेख

प्राप्त शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए एडीएम पीजीआरओ शैलेंद्र भारती ने कहा कि आज जो आवेदन प्राप्त हुए हैं उस पर संबंधित पदाधिकारी के स्तर से करवाई कराते हुए शीघ्र ही समस्या का विधिसम्मत निदान सुनिश्चित किया जाएगा। आज भूमि विवाद, अतिक्रमण वाद, राजस्व विभाग से संबंधित अधिकांश आवेदन प्राप्त हुए जिसके शीघ्र निष्पादन हेतु संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश के साथ भेज देने का निर्देश। एडीएम के द्वारा प्रभारी पदाधिकारी जिला जन शिकायत कोषांग को दिया गया। आज के कार्यक्रम में एडीएम पीजीआरओ के साथ एडीएम आपदा प्रबंधन, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, जिलाधिकारी के विशेष कार्य पदाधिकारी ने भी जनता दरबार में आए लोगों से मिलकर उनकी शिकायतों का समाधान किया।

Comments are closed.

Recent Post