बेतिया से उप संपादक मोहन सिंह का चश्मा :
सरकार द्वारा देय सभी सुविधाएं समय पर कराएं मुहैया
बच्चों के कल्याण एवं उत्थान के लिए हमेशा रहें प्रयासरत
जिलाधिकारी ने पर्यवेक्षण गृह का किया निरीक्षण
बच्चों को समय-समय पर खाना, पानी, बेडशीट्स, टूथब्रश, पुस्तकें सहित आगामी ठंड को देखते हुए पर्याप्त कंबल और ट्रैक सूट आदि की व्यवस्था कराने का निर्देश
न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण
मोहन सिंह
– अमिट लेख
बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। जिलाधिकारी, दिनेश कुमार राय ने कहा कि पर्यवेक्षण गृह में बच्चों को घर जैसा माहौल, प्यार और स्नेह दें। अपने बच्चों की तरह यहां के बच्चों की भी देखभाल करें।
इनके स्वास्थ्य एवं सेहत के प्रति सचेत रहे। विभागीय दिशा-निर्देश के अनुरूप बच्चों को समय पर सभी सुविधाएं मुहैया कराएं। बच्चों को ससमय पौष्टिक एवं संतुलित भोजन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने कहा कि इनके विकास एवं कल्याण हेतु हमेशा प्रयासरत रहें।
जिलाधिकारी पर्यवेक्षण गृह के निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थे। उन्होंने अधीक्षक को निर्देश दिया कि पर्यवेक्षण गृह में रह रहे बच्चों के साथ मधुर व्यवहार करें। इन्हें नैतिकता का पाठ पढ़ायें ताकि इनका भविष्य संवर सके। उन्होंने निर्देश दिया कि बच्चों के लिए समय-समय पर खाना, पानी, बेडशीट्स, टूथब्रश, पुस्तकें आदि मुहैया करायी जाय। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पुस्तकालय-सह-अध्ययन कक्ष, चिकित्सा कक्ष, भंडार कक्ष, आवासन कक्ष, परिवीक्षा अधिकारी-सह-परामर्श कक्ष का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी ने पर्यवेक्षण गृह के बच्चों से खान-पान, आवासन, पठन-पाठन आदि को लेकर फीडबैक लिया। उन्होंने अधीक्षक को निर्देश दिया कि पर्यवेक्षण गृह में समुचित साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय। ठंड को देखते हुए बच्चों को पर्याप्त कंबल और ट्रैक सूट आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय। जिलाधिकारी ने प्रभारी सहायक निदेशक, जिला बाल संरक्षण इकाई को निर्देश दिया कि पर्यवेक्षण गृह का संचालन अच्छे तरीके से कराना सुनिश्चित करें। अधीक्षक द्वारा किये जा रहे कार्यों की सतत मॉनिटरिंग करें। लापरवाही होने पर अविलंब अधीक्षक के विरूद्ध कार्रवाई करें। इस अवसर पर विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा, सुजीत कुमार, प्रभारी सहायक निदेशक, जिला बाल संरक्षण इकाई, ब्रजभूषण कुमार, अधीक्षक, सूरज कुमार, बाल संरक्षण पदाधिकारी, अजय कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।