AMIT LEKH

Post: छाता लेकर जाएं छठ घाट, इन 17 जिलों में बारिश का अलर्ट, ठंड बढ़ने के आसार

छाता लेकर जाएं छठ घाट, इन 17 जिलों में बारिश का अलर्ट, ठंड बढ़ने के आसार

विशेष ब्यूरो बिहार दिवाकर पाण्डेय कि रिपोर्ट :

मौसम विभाग के मुताबिक बिहार के नवादा, किशनगंज, सिवान, मधेपुरा, पूर्णिया, पश्चिमी और पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर, सारण, दरभंगा, सुपौल, अररिया, मधुबनी, गोपालगंज, शिवहर, वैशाली, सीतामढ़ी जिला को चिह्नित किया गया है

न्यूज़ डेस्क, राजधानी पटना 

दिवाकर पाण्डेय

– अमिट लेख
पटना, (ए.एल.न्यूज़)। मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने छठ पूजा के दौरान मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है। विभाग के अनुसार छठ पूजा के संध्या अर्घ्य और सुबह के अर्घ्य के दिन 17 जिलों में बारिश हो सकती है। इसको लेकर अलर्ट जारी किया है। बारिश के कारण तापमान में भी गिरावट दर्ज की जाएगी जिससे ठंड बढ़ने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक बिहार के नवादा, किशनगंज, सिवान, मधेपुरा, पूर्णिया, पश्चिमी और पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर, सारण, दरभंगा, सुपौल, अररिया, मधुबनी, गोपालगंज, शिवहर, वैशाली, सीतामढ़ी जिला को चिह्नित किया गया है। इन जिलों में 7 और 8 नवंबर को हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है, बाकी अन्य जिलों में आसमान में बादल छाए रहेंगे।

Comments are closed.

Recent Post